आतंकी हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर रायगढ़ में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू

आतंकी हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर रायगढ़ में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू

रायगढ़ :  पुलिस ने बाहर से आए लोगों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। जहां आज सुबह कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग मोहल्लों में रह रहे करीब 50 लोगों को थाना लाया। जहां उसके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है और अब पुलिस ऐसे लोगों की जांच कर रही है, जो दूसरे राज्यों से आकर शहर में बिना वेरिफिकेशन के रह रहे हैं। जहां रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने इंदिरा नगर व आसपास के मोहल्लों से करीब 50 लोगों को थाना लायी। जहां सभी का आधार कार्ड, पहचान पत्र व अन्य तरह के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इसमें अधिकांश मुर्शिदाबाद व पश्चिम बंगाल क्षेत्र के लोग हैं, जो रायगढ़ में कमाने-खाने के लिए आए हुए हैं। अभी तक कोई भी संदिग्ध नहीं मिलने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि शहर में कबाड़, भवन निर्माण व अलग-अलग कामों के लिए ठेकेदार दूसरे राज्यों से मजदूरों को लाते हैं, लेकिन थाना में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराते, न ही किसी तरह से पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाता है। इससे बाहरी राज्यों से आकर कई लोग यहां किराए में रहने लगे हैं।

ये भी पढ़े : आत्महत्या या हत्या : युवक की लाश नहर में मिली,जाँच में जुटी पुलिस









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments