परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम भवानीपुर पहुंचे । जहां साहू समाज के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। एवं विधायक ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर मत्था टेका। तत्पश्चात वे समाज को संबोधित करते हुए इस आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही समाज के इस आयोजन में साहू समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जहां विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई, साथ ही साहू समाज के द्वारा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक को इस कार्यक्रम के अवसर पर शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही

Comments