बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

सलमान खान की सिंकदर बेशक बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई लेकिन एक्टर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ भी उनकी दमदार फिल्मों में से एक है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. फैंस इस फिल्म के सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में "बजरंगी भाईजान" के स्क्रीनराइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर बड़ा अपडेट
बता दें कि वी विजयेंद्र प्रसाद ने खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की थी और 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के एक्सपेक्टेड सीक्वल पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा, "मैं सलमान से पिछली ईद पर मिला था, मैंने उन्हें एक लाइन सुनाई, उन्हें वह पसंद आई. लेकिन चलिए बताते हैं क्या होता है.” जहां फैंस ‘बजरंगी भाईजान 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं प्रसाद के खुलासे ने 2015 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. "दोनों ने एक आइडिया पर बातचीत की है जो बजरंगी भाईजान 2 का रूप ले सकता है. हालांकि बातचीत अभी चल रही है, और निर्देशक कबीर खान के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. यानी तीनों फिर से साथ आ सकते हैं. लेकिन अभी तक, आधिकारिक तौर पर कुछ भी तय नहीं हुआ है." बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.

वी विजयेंद्र ने आमिर खान से भी की थी मुलाकात
वी विजयेंद्र ने ‘महाभारत’ प्रोजेक्ट के लिए आमिर खान के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया. उन्होंन बताया, "कुछ समय पहले, वह (आमिर) महाभारत बनाने का विचार लेकर मेरे पास आए थे. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ."

ये भी पढ़े : Donald Trump के फैसलों ने मचाई दुनिया में हलचल,टैरिफ वार से अपने हुए खफा










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments