स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra पर बंपर डिस्काउंट,जानें कैसे उठाए लाभ 

स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra पर बंपर डिस्काउंट,जानें कैसे उठाए लाभ 

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra पर बंपर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस डिवाइस में अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन के साथ पावरफुल कैमरा सेटअप और प्रोसेसर सब दिया गया है।फोन का 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट Amazon Great Summer Sake के दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

प्लेटफॉर्म पर नई सेल अगले महीने शुरू हो रही है और इसके कई ऑफर्स की लिस्टिंग अभी से कर दी गई है। लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन को लॉन्च प्राइस के मुकाबले पूरे 50 हजार रुपये सस्ते में ऑर्डर किया जा सकेगा। Galaxy S24 Ultra की खासियत ये है कि फोन में S-पेन का सपोर्ट दिया गया है और Galaxy AI फीचर्स का प्रयोग भी मिल रहा है। खास ऑफर्स के बाद यह फोन बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर सकता है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

चुनिंदा ऑफर्स के साथ मिलेगा डिस्काउंट

पिछले साल Galaxy S24 Ultra को 134,999 रुपये कीमत पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया था और सेल के दौरान इसी डिवाइस को 84,999 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। यानी इस फोन पर पूरे 50 हजार रुपये के तगड़े डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। यह डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस हो सकता है और इसमें कूपन या बैंक डिस्काउंट शामिल हो सकते हैं।

ग्राहक पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकेंगे, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल या उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन दो कलर ऑप्शंस- टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम ब्लैक में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फोन Android पर बेस्ड One UI पर काम करता है और 5000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़े : विवादित बयान पर कांग्रेस नेता बोले-पूर्व CM को नक्सलियों की चिंता...जनता की नहीं









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments