धमतरी : सड़क निर्माण में मनमानी,मंत्री ने लिया संज्ञान

धमतरी : सड़क निर्माण में मनमानी,मंत्री ने लिया संज्ञान

धमतरी: 36 गांवों को जोड़ने के लिए 84 करोड़ की लागत से बड़ी सड़क योजना का निर्माण जारी है. जिला मुख्यालय से लेकर कोलियारी खरेंगा सड़क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है. आरोप है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे इस निर्माणाधीन सड़क में ठेकेदार जमकर मनमानी कर रहा है. सड़क में मुरुम की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सड़क निर्माण में मनमानी: 36 गांव को जोड़ने वाले इस सड़क का ठेका 84 करोड़ में ठेकेदार को दिया गया है. सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब ग्रामीणों की शिकायत को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री अरुण साव से सवाल किया तो उन्होने कहा कि हम उसे चेक कराएंगे.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

सड़क निर्माण का कार्य लंबे वक्त से चल रहा है. काम अभी भी जोर शोर से नहीं चल रहा है. काम भी अच्छे से नहीं किया जा रहा है. नाली भी जो बना रहे हैं कहीं सीधी तो कहीं टेढ़ी है. सड़क निर्माण में घटिया माल का इस्तेमाल किया जा रहा है: क्षेत्रपाल डहरे, ग्रामीण

लोक निर्माण मंत्री ने लिया संज्ञान: जिला मुख्यालय से कोलियारी खरेंगा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क के जरिए कुल 36 गांव जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे. पहले ये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क हुआ करती थी. जिसकी क्षमता 8 टन भार सहने की होती है. लेकिन रोजाना 40 टन भार वाले सैकड़ों रेत लेकर चलने वाले हाइवा यहां से गुजरते हैं. भारी माल ढोने वाले वाहनों से चलते सड़क बर्बाद हो गई.

मंत्री और अफसर आए थे सड़क की दुर्दशा देखकर चले गए. उस दिन से लेकर आज तक सड़क का हाल सबके सामने है: सुकालूराम साहू, ग्रामीण

सड़क हुई खराब, बढ़े हादसे: जर्जर सड़कों के चलते आए दिन होने वाले हादसों से लोग परेशान हो गए. तंग आकर 36 गांव के लोगों ने सड़क संघर्ष समिति का गठन किया. आंदोलन चला बैठके हुई और तब कहीं जाकर पूर्व की सरकार ने ग्रामीणों से बात की. तय हुआ कि ज्यादा भार क्षमता वाली सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी होगा. टेंडर जारी होने के बाद 2 साल से सड़क निर्माण का कार्य जारी है.

सड़क में मजबूती चाहिए वो कहीं भी दिखाई नहीं देती है. जिस तरह से ये सड़क बन रही उससे ज्यादा दिन सड़क नहीं चल पाएगी. हम लोग चाहते हैं कि सड़क टिकाऊ बने: प्रीतम साहू, ग्रामीण

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम: ग्रामीणों की लगातार की जा रही शिकायतों के बाद ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क निर्माण के कार्य को देखा. ग्राउंड जीरो पर ग्रामीणों की शिकायत सही मिली. सड़क पर मुरुम की जगह मिट्टी डाली जा रही थी. ऐसे में जब 40 टन का भार लेकर हाइवा गुजरेगा तो सड़क कैसे उस भार को सहन कर पाएगी.

ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी: इस तरह के स्तरहीन निर्माण के कारण ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी भी है. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार खुलेआम मनमानी कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे की नाली को भी टेढ़ा मेढ़ा बनाया गया है. लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क 6 महीने भी नही टिक पाएगी.

गुणवत्ता में किसी तरह से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. विभाग के अधिकारी को इसका ध्यान रखना चाहिए. शिकायतों पर भी संज्ञान लेना चाहिए: अरुण साव, मंत्री, लोक निर्माण विभाग

जिम्मेदार अफसर सवालों से बचते रहे: इस मामले में लगातार कोशिश करने के बाद भी धमतरी लोक निर्माण विभाग के ईई और दूसरे जिम्मेदार अधिकारी सवालों का जवाब देने से बचते रहे. आखिर में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो भी जरुरी कदम होंगे वो लिए जाएंगे. मामले का संज्ञान डिप्टी सीएम के लेने के बाद अब उम्मीद है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल जरुर रखा जाएगा.

ये भी पढ़े : Royal Enfield का धमाका! बड़े बदलाव के साथ लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments