ताबड़तोड़ कार्रवाई :  बिलासपुर में 300 से अधिक संदिग्ध संदेहियों को पकड़ा

ताबड़तोड़ कार्रवाई : बिलासपुर में 300 से अधिक संदिग्ध संदेहियों को पकड़ा

बिलासपुर :  शहर में कानून व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बिलासपुर पुलिस ने 27 अप्रैल को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान तोरवा, तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में संचालित हुआ, जहां गुंडे-बदमाशों और बाहरी राज्यों से आए संदिग्धों की सघन जांच की गई।इस दौरान पुलिस ने 300 से ज्यादा संदिग्धों को थानों में लाकर उनकी पहचान, पता, दस्तावेज और गतिविधियों की गहन जांच की। इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में सक्रिय 20 बदमाशों की भी पूरी पड़ताल की गई।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – धीरे -धीरे नही सरकार कार्यवाही सांय -सांय करिए 

जांच में सामने आया कि अधिकतर संदेही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, मिदनापुर जिलों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हुए हैं। सभी से पूछताछ जारी है और उनका आपराधिक रिकॉर्ड ICJS पोर्टल के जरिए खंगाला जा रहा है। संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लेकर डाटाबेस से मिलान भी शुरू कर दिया गया है।

जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं या जो किसी अपराध में संलिप्त नजर आए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलते रहेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन गंभीरता से करें और अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखें।बिलासपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 पर सूचना दें।

ये भी पढ़े : अब इस देश में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 26 लोगों की मौत









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments