भिलाई में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश,मिले 5 संदिग्ध

भिलाई में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश,मिले 5 संदिग्ध

भिलाई : पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अलग-अलग तीन स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने अलसुबह जब दबिश दी तब लोग अपने घरों में सो रहे थे। पुलिस की तीनों टीम ने करीब 1150 नागरिकों से पूछताछ की। पांच संदिग्ध मिले जिनके खिलाफ धारा 128 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 6 पुलिस अधिकारी, 8 थाना प्रभारी और 200 पुलिस बल शामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर रविवार सुबह 4.30 बजे मुसाफिरों और बिना सूचना रह रहे नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। भिलाई-3 क्षेत्र में सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में हथखोज, पुरैना और बजरंग पारा इलाकों में 250 से अधिक व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इसमें 5 संदिग्ध पाए गए। एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – धीरे -धीरे नही सरकार कार्यवाही सांय -सांय करिए 

सुपेला थाना क्षेत्र में आईयूसीएडब्ल्यू पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में करबला मैदान में 300 नागरिकों की जांच की गई। यहां 6 संदिग्धों की फिंगर प्रिंट लिए गए। मोहन नगर क्षेत्र में एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में वाम्बे आवास में करीब 600 नागरिकों की जांच की गई। इस दौरान 3 संदिग्धों पर कार्रवाई की गई। साथ ही 5 फरार वारंटियों और छिनतई के मामलों में लिप्त 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

उरला निवासी सावित्री देवी ने कहा कि पुलिस ने जांच की यह अच्छी बात है, लेकिन कोई बाहरी आएगा तो हम लोग पहले ही सूचना दे देंगे। अवंति बाई ने कहा कि सुबह पानी के भरने के लिए हम लोग उठ ही जाते है, लेकिन पुलिस बल को देखकर डर गए थे।जांच के दौरान नागरिकों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र मांगे। जिसकी बारीकी से जांच की गई। संतोषजनक जवाब नहीं देने या पहचान पत्र न होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

मुसाफिरी नहीं दर्ज कराए तो पड़ेंगे कानूनी पचड़े में

किराए से रहने वालों की छानबीन की गई। जिन्होंने थाना में सूचना नहीं दी थी, उन्हें अपने किराएदारों की सूचना दस्तावेजों के साथ नजदीकी थाने में अनिवार्य रूप से दर्ज कराने हिदायत दी। नहीं तो मकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस बीच-बीच में मुसाफिरी जांच करती है। पांच संदिग्ध मिले, उनके खिलाफ धारा 128 के तहत कार्रवाई की गई। जनता से अपील है कि मुसाफिरी अपने नजदीकी थाना में दर्ज कराएं और किराएदार अपने किराएनामा बनवा लें। क्योंकि यह जांच बीच-बीच में चलती रहेगी।

ये भी पढ़े : खाद्य एवं औषधि प्रशासन में हुआ स्थानांतरण







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments