भोपाल : क्या है छात्राओं से दरिंदगी का केस? कब, क्यों-कैसे हुईं शिकार, कौन आरोपी?

भोपाल : क्या है छात्राओं से दरिंदगी का केस? कब, क्यों-कैसे हुईं शिकार, कौन आरोपी?

भोपाल : राजधानी भोपाल की कोकता क्षेत्र में स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्राओं से दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दोस्तों से शारीरिक संबंध बनवाने और हिंदू धर्म को जलील कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर लव जिहाद करने वाले गैंग से पूछताछ में नित नए खुलासे होते जा रहे हैं।भोपाल पुलिस ने अब तक चार प्रकरण दर्ज किए हैं, पांचवीं एफआईआर भी आज रात दर्ज हो सकती है।

पुलिस ने सोमवार सुबह निजामुद्दीन कॉलोनी से अली खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी छोटा चंबल कॉलोनी निवासी फरहान खान, साहित, साद उफ शमशुद्दीन और अली खान गिरफ्तार हो चुके हैं। साद जेल में बंद हैं। फरहान का आज रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार किए गए साहिल और सोमवार को गिरफ्तार किए गए अली खान के साथ कोर्ट में पेश किया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – धीरे -धीरे नही सरकार कार्यवाही सांय -सांय करिए 

फरहान खान और साहिल को दो दिन 30 अप्रैल और अली खान को तीन मई तक के लिए अदालत ने भोपाल पुलिस को रिमांड पर सौंपा है। अदालत में पेश करने से पहले बागसेवनिया पुलिस ने फरहान, साहिल और अली खान का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने जुलूस निकाला। इसके बाद जय प्रकाश अस्पताल में तीनों का मेडिकल कराया गया। यहां संस्कृति बचाओ मंच और अन्य हिंदू समाज के संगठनों ने लव जिहाद के आरोपियों का जमकर विरोध किया और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को सौंपने की मांग की। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पुलिस ने तीनों आरोपियों को भोपाल जिला अदालत में पेश किया, जहां अधिवक्ताओं ने एक आरोपी को पीट दिया। सुरक्षा सख्त होने के कारण अधिवक्ता और अन्य लोग सभी आरोपियों को नहीं पीट पाए।

फरहान छात्राओं को ले जाता था, बदमाश के फार्म हाउस
निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले में बागसेवनिया में दो, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन क्षेत्र में एक-एक एफआईआर दर्ज है। मुख्य आरोपी फरहान खान अपने घर में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, उस वक्त धर में उसकी मां और भाई मौजूद थे। फरहान की दो बहनें हैं, जिनमें बड़ी बहन युवतियों को बदनामी से बचने भाई से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थीं। वह ब्रेनवॉश करते हुए कहती थीं कि आगे बढ़ने के लिए इन बातों को ध्यान मत दो जैसा फरहान कहता है करती जाओ। मामले में सोमवार को एक और खुलासा हुआ है कि जिस कॉलेज की छात्राओं से यह दरिंदगी हुई है, उस कॉलेज से कुछ ही दूरी पर बिलखिरिया थाना क्षेत्र में भोपाल के एक बदमाश का फार्म हाउस है। उस फार्म हाउस में फरहान कई युवतियों को अलग-अलग दिनों में लेकर जाता था। आशंका है वहां भी दरिंदगी होती रही होगी। इस मामले में संगठित होकर लव जिहाद करने का मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय एजेंसियां इस गिरोह को फंडिंग के सोर्स तलाश रही है। आशंका है कि कोई बाहरी गैंग भोपाल कें हिंदू छात्राओं को लव जिहाद में धकेलने के लिए फंडिंग तो नहीं कर रहा है।

भोपाल पुलिस आयुक्त तलब
सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री ने भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को तलब किया। सीएम ने अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्त से इस संबंध में पूरी अपडेट ली और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद भोपाल पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पहले ही रिपोर्ट मांगकर संगठित अपराध की धारा लगाने का निर्देश दे चुका है।

पहली लड़की इस प्रकार आई गिरफ्त में
बैतूल निवासी पीड़िता वर्ष 2022 इंजीनियर बनने का सपना लेकर भोपाल आई और निजी कॉलेज में प्रवेश लिया। इसी कॉलेज में वर्ष 2022 में भोपाल के छोटा चंबल निवासी फरहान एमबीए का छात्र था। कॉलेज में एक सहेली के जरिए फरहान से परिचय हुआ। अप्रैल 2022 में फरहान ने उसे और उसकी छोटी बहन को अपने परिचित आर्यन, आदर्श के साथ हामिद नाम के युवक के पास जहांगीरबाद लेकर गया था। यहीं पर पहली बार मेरे साथ फरहान ने दुष्कर्म किया। मैंने विरोध किया तो उसने शादी करने का झांसा दिया, इसके बाद जबरन नॉनवेज खिलाया। मैंने बात करना बंद किया तो मेरे अश्लील वीडियो और फोटो कॉलेज के दोस्तों में वायरल करने की धमकी देकर अशोका गार्डन स्थित अबरार के घर ले गया और वहां दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने खुद को बचाने के लिए अन्य हिंदू युवतियों से दोस्ती कराने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा और शोषण करता रहा।

फरहान ने अली के जरिए छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार
जिस युवती को फरहान ने सबसे पहले शिकार बनाया था। वह पीड़िता के अशोका गार्डन स्थित किराये के कमरे पर भी आता था। यहां वर्ष 2023 में फरहान बड़ी बहन का दोस्त बनकर दोस्ती की। फरहान के जरिए अली से परिचय हुआ। जून 2024 में अली ने रात में घुमाने के बहाने साथ घर ले गया और दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। यह वीडियो उसने फरहान को भेज दिया। इसके बाद फरहान यही वीडियो दिखाकर दुष्कर्म करने लगा। फरहान से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसके दोस्त नबील, साद, अबरार और अली ने दबाव बनाया, बदनामी का डर दिखाया। सब ने कहा कि फरहान से संबंध बना लो, वह तुम्हे चाहते हैं, शादी करेंगे। जुलाई 2024 में अली खान ने अबरार के घर बुलाया। वहां पहली बार फरहान ने दुष्कर्म किया और उसका भी वीडियो बना लिया। यहीं साद ने मुझे गांजा पिलाया, मारपीट की। इसके बाद हम दोनों बहनों ने भोपाल में पढ़ाई छोड़ दी।

फरहान की हैवानियत पीड़िता के भाई ने फोन पर सुनी, तब पुलिस में शिकायत
फरहान की दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छोटी बहन ने इंदौर में पढ़ाई शुरू की तो फरहान वहां भी पहुंच गया। इस महीने आठ अप्रैल को युवती इंदौर में अपने कमरे में थी और अपने रिश्ते के भाई से फोन पर बात कर रही थी। फरहान पहुंचा दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही फरहान अंदर घुस गया। युवती कुछ समझ पाती इससे पहले ही फरहान मारपीट पर उतारू हो गया। युवती का फोन उसके हाथ से गिर गया और वह मना करती रही कि मेरे साथ दुष्कर्म मत करो, वीडियो मत बनाओ, मेरी जिंदगी तबाह हो जाएगी, लेकिन फरहान नहीं माना। इस दौरान फोन पर युवती के साथ हो रहे इस पूरे घटनाक्रम को रिश्ते का भाई सुन रहा था। उसी ने बड़ी बहन को घटना बताई तो बड़ी बहन ने कहा मैं कई सालों से शिकार हूं। इसी के कारण पढ़ाई छोड़ी। इसके बाद उक्त युवक ने परिजनों को सूचना दी और बागसेवनिया थाने पहुंचकर प्ररकरण दर्ज कराया गया।

फरहान के साथ छह से अधिक युवक गिरोह में शामिल
जव जिहाद के इस गिरोह का मुख्य आरोपी तो अभी तक फरहान ही माना जा रहा है। फरहान के अलावा इस गिरोह में हामिद भी शामिल था, जिसके जहांगीराबाद स्थित घर पर पहली बार दोनों बहनें फरहान के बुलाने पर पहुंची थीं। हालांकि हामिद करीब डेढ़ वर्ष पहले आत्महत्या कर चुका है। उसने भी कई युवतियों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाए और मारपीट कर युवतियों को नशा कराने का आरोप है। फरहान के अलावा दूसरा बड़ा आरेपी साहिल है, जो छात्राओं के कॉलेज का पूर्व छात्र है। पन्ना निवासी साहिल फरहान का दोस्त हैं। साहिल डांस क्लास संचालित करता है। वहां गरीब हिंदू युवतियों को प्रवेश देकर उनसे नजदीकी बढ़ाता है फिर गिरोह के साथ मिलकर दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दूसरी लड़कियों को लेकर आने का दबाव बनाता है। साद उर्फ शाजी उर्फ शमशुद्दीन अशोका गार्डन में रहता है। वह मैकेनिक का कार्य करता है। पुरानी गाड़ी खरीदने-बेचने के दौरान उसकी फरहान से दोस्ती हुई। साद ने फरहान के कहने पर युवतियों को युवकों के कमरे में पहुंचाता था। कई अनजान युवकों के कमरों में भी पहुंचाया है और पैसे लेता था। यह भी दुष्कर्म कर चुका है। अली खान भी उसी कॉलेज का छात्र है। एफआईआर कराने वाली युवती से जुलाई 2024 में दुष्कर्म किया। इस मामले में पश्चिम बंगाल निवासी अबरार और बिहान निवासी नबील भी आरोपी हैं। दोनों उसी कॉलेज के छात्र हैं, लेकिन पढ़ाई छोड़कर भोपाल से जा चुके हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

एमपी के तीन शहरों सहित बिहार-कोलकाता तक नेटवर्क
इस मामले में भोपाल, इंदौर और पन्ना के तार गिरोह से जुड़े हुए हैं। पन्ना में साहिल का घर है। वह दोस्त के साथ मिलकर वहां भी जिम संचालित करता है। फरहान इंदौर की एक और युवती के साथ दुष्कर्म कर मारपीट कर चुका है। हालांकि वह युवती अभी प्रकरण दर्ज कराने नहीं आ रही। नबील बिहार का है, जबकि अबरार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। दोनों राज्यों में यह गिरोह किसी को शिकार बनाया या नहीं, खुलासा नहीं हो सका है।

पांच युवतियां सामने आईं, चार एफआईआर
भोपाल निवासी चार युवतियां इस गिरोह के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा चुकी हैं। पांचवीं युवती पुलिस के संपर्क में है। फरहान के मोबाइल में 12 से अधिक युवतियों के अश्लील वीडियो मिले हैं, पुलिस अब उक्त वीडियो के आधार पर निजी कॉलेज के दस्तावेज से मिलान कर उन युवतियों की डिटेल मांगी है, ताकि उनसे संपर्क कर प्रकरण दर्ज किया जा सके। कुछ युवतियां ऐसी भी हैं, जिनके संबंध में पुलिस ने पता लगा लिया है। एफआईआर कराने वाली युवतियों की परिचित हैं, लेकिन बदनामी, परिवार तक बात पहुंचने और कॅरियर चौपट होने के डर से सामने आने से डर रही हैं। पुलिस ने अब तक जो प्रकरण दर्ज किए हैं उनमें दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, पॉक्सो, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने यानी लव जिहाद संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, इसके बाद माना जा रहा है कि भोपाल पुलिस इस मामले में संगठित अपराध की धारा भी बढ़ाएगी।

ये भी पढ़े : नेटवर्क मार्केटिंग का काम करने वाला शिक्षक सस्पेंड






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments