नई दिल्ली : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले के बाद से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. समाज के हर तबके से लोग सामने आकर इस अटैक की आलोचना करते हुए पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता न रखने की मांग उठा रहे हैं. ऐसे में फवाद खान के कमबैक के साथ ही पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर भी सवाल उठने लगे हैं.
हाल ही में जावेद अख्तर ने इस कड़ी में अपना रिएक्श देते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन ये एक तरफा सा रिश्ता है. पाकिस्तान में भारत के कलाकारों को वो सम्मान और प्यार नहीं मिलता है, जो हमारे लोग उनके कलाकारों को देते हैं. फिक्की के मंच पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के सवाल पर घुमा-फिराकर जवाब दिया जो लोगों की समझ के परे था.
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
जावेद अख्तर ने घुमा-फिराकर दिया जवाब
सोशल मीडिया पर जब लोगों को जावेद अख्तर का स्टैंड समझ नहीं आया, तो लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. दरअसल, पाकिस्तानी सितारों पर बैन के सवाल पर अख्तर साहब ने दो तर्क दिए, लेकिन उन्होंने अपने जवाब में अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया. अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो लोग राइटर से पूछन लगे कि आतंकवाद और पाकिस्तान के मुद्दे पर वो सीधे-सीधे बात क्यों नहीं करते हैं.
ट्रोल हो रहे जावेद अख्तर
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर जावेद अख्तर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्होंने जो जवाब दिया वो मुझे बिलकुल भी समझ नहीं आया. इतना घुमा-फिराकर बात करने की क्या जरूरत थी’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये लोग बस सॉफ्ट टेररिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं एक और नेटिजेन जावेद अख्तर को ट्रोल करते हुए कहते हैं, इतना धुंधला सा और लंबा-चौड़ा जवाब. पाकिस्तान के सवाल पर जावेद साहब भी स्ट्रगल कर रहे हैं. ये भारत सरकार और इस देश के लोगों की गलती रही है कि बार-बार धोखे के बावजूद वो पाकिस्तानी पर भरोसा करते हैं’
Comments