मार्केट में आई धांसू SUV,जाने कीमत और फीचर्स

मार्केट में आई धांसू SUV,जाने कीमत और फीचर्स

जेएलआर ने भारत में अपनी लग्जरी SUV, रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.50 लाख रुपये है।यह मॉडल डायनामिक SE ट्रिम की जगह लेगा और इसे 1.60 लाख रुपये अतिरिक्त कीमत के साथ कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड्स मिले हैं।कंपनी ने इस पावरफुल SUV को दो माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया है। आइए जानते हैं कि Range Rover Evoque Autobiography कितनी खास है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

डिजाइन: रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी का डिजाइन पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और रिफाइन्ड है। इसमें कॉपर-फिनिश्ड लेटरिंग (हुड और टेलगेट पर), पिक्सल LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) शामिल हैं। साइड में 19-इंच के अलॉय व्हील्स को बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट्स के साथ पेश किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं।

इसके अलावा, ब्लैक या कॉरिंथियन ब्रॉन्ज रूफ ऑप्शंस और पावर्ड टेलगेट इसकी शोभा बढ़ाते हैं। स्लाइडिंग पैनोरमिक सनरूफ इस मॉडल में पहली बार पेश किया गया है, जो केबिन को नेचुरल लाइट से भर देता है। ।

इंटीरियर और फीचर्स: विंडसर लेदर अपहोल्स्ट्री, स्यूडक्लॉथ हेडलाइनर और शैडो ग्रे ऐश विनियर का इस्तेमाल किया गया है। 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (हीटेड और कूल्ड), हीटेड रियर सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कॉन्फिगरेबल एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स केबिन एक्सपीरिएंट को बेहतर बनाते हैं।

साथ ही इसे 11.4-इंच का Pivi Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम (14-स्पीकर, 650W), वायरलेस चार्जिंग और क्लियरसाइट रियर-व्यू मिरर जैसे टेक-सैवी फीचर्स भी मिले हैं। सेफ्टी के लिए इसे मल्टीपल एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं

इंजन और परफॉर्मेंस: Range Rover Evoque Autobiography को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला P250 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जो 247 bhp की शक्ति और 365 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

ये भी पढ़े : बंपर डिस्काउंट : सस्ते में iPhone 15 खरीदने का बड़ा मौका,जानें कैसे उठाएं लाभ

वहीं, दूसर D200 डीजल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 201 bhp की शक्ति और 430 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इन्हें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

बुकिंग डिटेल: Range Rover Evoque Autobiography इंडियन मार्केट में Mercedes-Benz GLC, BMW X3, Audi Q5 और Volvo XC60 जैसी लग्जरी SUVs से मुकाबला करती है। कंपनी ने कहा है कि इस SUV की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक JLR के अधिकृत डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments