JSW एमजी मोटर इंडिया घरेलू बाजार में कई कारे बेचती है, जिसमें Electric Cars से लेकर SUV तक शामिल हैं। फिलहाल, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार MG Windsor EV है।ये ना सिर्फ कंपनी की बल्कि भारत की Best Selling Electric Car बन गई है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इसको नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है।
Upcoming MG Windsor EV के अलावा भी कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी कार रेंज को बढ़ाने जा रही है। आने वाले महीनों में MG Motor India कई कारें को लॉन्च कर सकती है। आइये इस आर्टिकल में भारतीय बाजार में एमजी द्वारा पेश की जाने वाली Upcoming Cars की डिटेल जानते हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
MG Windsor EV: इस लिस्ट में सबसे पहली कार जिसे अपडेट मिलने की संभावना है, वह MG Windsor EV है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो JSW MG Motor India अपनी Windsor EV को बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट कर सकती है।
Updated MG Windsor EV को 50 kWh बैटरी पैक वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है जो 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। हालांकि पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
इसके साथ ही Updated MG Windsor EV में कुछ नए एडवांस फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं और डिजाइन में भी मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है। Upcoming Windsor EV को 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
वहीं इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी बेहद किफायती कीमत में पेश कर सकती है। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च की तारिख की घोषणा नहीं की है। लेकिन जल्द ही इसका खुलासा किया जा सकता है।
Upcoming MG Windsor EV में भी मौजूदा मॉडल जैसा 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा ग्लास रूफ, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल, MG Windsor EV ने Tata Punch EV और Tata Nexon EV जैसी पॉपुलर Electric Cars को भी बिक्री में पिछे छोड़ दिया है और नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार का खिताब हासिल कर लिया है।
MG Cyberster: इस लिस्ट में दूसरा नाम कंपनी की अपकमिंग लग्जरी कार MG Cyberster का है। JSW MG Motor India जून 2025 के अंत तक अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर लॉन्च कर सकती है। इसमें 77 kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 510 PS और 725 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
उम्मीद है कि यह भी 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती हैं। यह केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। बता दें कि इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि Upcoming MG Cyberster की कीमत करीब 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है।
MG M9: इस लिस्ट में कंपनी की लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV M9 का नाम भी शामिल है। इस Upcoming Electric MPV को भी इंडियन मार्केट में जून 2025 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे ब्रांड के 'सिलेक्ट' डीलरशिप के जरिए साइबरस्टर के साथ बेचा जाएगा।
वहीं Upcoming MG M9 को भारतीय बाजार में CKD (पूरी तरह से नॉक डाउन) यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा। इसे ग्लोबल मार्केट में 90 kWh बैटरी पैक के साथ बेचा जाता है जो 244 PS और 350 Nm आउटपुट के साथ इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाता है। यह 430 से 500 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।
इसकी शुरुआती कीमत करीब 60 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है। वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन व मसाज फक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट व रियर रो सीटें और 3-जोन एसी जैसे लग्जरी फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़े : बयानों वाला घमासान,नक्सलियों के खात्मे की खबर कांग्रेस को नही आ रहा रास ?

Comments