Motorola ने अपना एक और तगड़ा फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह फोन Moto Edge 60 सीरीज में पेश किया गया है। इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और 12GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का लुक और डिजाइन इस सीरीज के हाल ही में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Fusion की तरह ही है। मोटोरोला के इस फोन की खास बात यह है कि इसमें वाटर और डस्ट प्रूफ फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स
मोटोरोला का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 60 Pro की कीमत
मोटोरोला का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है। इसे Pantone Dazzling Blue, Pantone Sparkling Grape और Pantone Shadow कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल 7 मई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए आयोजित की जाएगी। फिलहाल इस फोन का प्री-ऑर्डर भारत में शुरू हो गया है।
| Motorola Edge 60 Pro 5G | कीमत |
| 8GB RAM + 128GB | 29,999 रुपये |
| 12GB RAM + 256GB |
33,999 रुपये
|

Comments