Bank Holiday : मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,जल्द निपटा ले जरुरी काम

Bank Holiday : मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,जल्द निपटा ले जरुरी काम

 अगर आप भी बैंक से जुड़े किसी काम की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, RBI की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार कुछ राज्यों में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसका मतलब है कि कई भी ग्राहक बैंक जाकर कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।तो ऐसे में आइए जानते है बैंक क्यों बंद हैं, और किन-किन राज्यों में इसका असर है वही ऐसे ये भी जान लीजिए की क्या डिजिटल बैंकिंग की सेवाएं मिलेगी क्या नहीं...।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

जानकरी के मुताबिक, मई महीने महाराष्ट्र दिवस या मजदूर दिवस के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, बुद्ध पूर्णिमा, स्टेट डे, काज़ी नज़रुल इस्लाम का जन्मदिवस, महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। वहीं, माह के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी।

यहां देखें मई महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे...

  1. 01 मई मजदूर दिवस, इस दिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, आसाम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा और बिहार के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  2. 04 मई को रविवार की छुट्टी।
  3. 09 मई रविंद्र नाथ टैगोर जयंती, इस दिन पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी और निजी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  4. 10 मई को महीने के दूसरे शनिवार के दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  5. 11 मई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
  6. 12 मई बुद्ध पूर्णिमा, इस दिन त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणांचल प्रदेश, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  7. 16 मई सिक्किम स्टेट डे, सिक्किम के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  8. 18 मई को रविवार की छुट्टी पड़ रही।
  9. 24 मई को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है।
  10. 25 मई को रविवार की छुट्टी।
  11. 26 मई काज़ी नज़रुल इस्लाम की जन्मदिवस के अवसर पर त्रिपुरा के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  12. 29 मई महाराणा प्रताप जयंती, इस दिन हिमाचल प्रदेश के निजी और सरकारी बैंकों में अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़े : इंद्रावती नदी के नाम पर ढोंग कर रही कांग्रेस : बस्तर सांसद महेश कश्यप

बता दें कि, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। मई में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं मई 2025 में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 1 मई को मजदूर दिवस या महाराष्ट्र दिन पर भी बंद रहेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments