धमतरी जिले में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

धमतरी जिले में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत टांगापानी के घने जंगलों में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक ही पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटके मिले, जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े ने प्यार में जान देने की कसमें खाई थीं, लेकिन आपसी मतभेद या किसी अज्ञात कारण के चलते दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। जब ग्रामीणों ने जंगल में पेड़ पर शवों को लटकते देखा तो तुरंत इसकी सूचना सिहावा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा और आसपास के इलाके की तलाशी ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में अनुमान है कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराने हो सकते हैं।

फिलहाल दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस उनकी पहचान के साथ-साथ आत्महत्या के कारणों की भी जांच कर रही है। सिहावा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। प्रेम संबंध में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़े : दुर्ग :  मेडिकल बिल क्लियर करवाने के एवज में मांगी रिश्वत, महिला लिपिक निलंबित






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments