निर्माण कार्यों को तेजी के साथ करें पूरा, गुणवत्ता पर हो फोकस : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

निर्माण कार्यों को तेजी के साथ करें पूरा, गुणवत्ता पर हो फोकस : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

रायगढ़ : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर काम में प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने शहर के प्रोजेक्ट्स के बारे में कलेक्टर को विस्तार से जानकारी देते हुए अद्यतन स्थिति के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्माणाधीन नालंदा परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चल रहे फाउंडेशन निर्माण का काम देखा और नालंदा परिसर के लेआउट डिजाइन के अनुसार निर्माण के लिए तय की गयी कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि नालंदा परिसर का निर्माण कार्य पूरी गति के साथ हो। अभी गर्मियों का समय है तो निर्माण में अच्छी प्रगति दिखे। कलेक्टर चतुर्वेदी ने नालंदा परिसर के अंतर्गत बनने वाले ओपन रीडिंग स्पेस व कैफेटेरिया स्थल का भी मुआयना किया।
इसके पश्चात कलेक्टर चतुर्वेदी ऑक्सीजोन का निर्माण देखने पहुंचे। यहां पर अब तक हुए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बताया गया कि अभी बाउंड्री वाल निर्माण और पार्किंग में कांक्रीटीकरण का कार्य चल रहा है। ऑक्सीजोन परिसर में बारिश के पहले प्लांटेशन की तैयारी भी पूरी की जा रही है। ताकि बरसात में पौधे लगाने का काम किया जा सके। कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्माण एजेंसी से कार्यों को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने मरीन ड्राइव में शनि मंदिर से छठ घाट तक सड़क निर्माण के साथ कयाघाट में स्वीकृत पुल के निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एफसीआई राइस मिल के पास नए ऑक्सीजोन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन के आस-पास ट्रैफिक मैनेजमेंट की दृष्टि से नगर निगम की कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी ली।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments