डीजल की अफरा-तफरी: छाल पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपी दबोचे, 190 लीटर डीजल जब्त

डीजल की अफरा-तफरी: छाल पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपी दबोचे, 190 लीटर डीजल जब्त

रायगढ़  :  छाल पुलिस ने बुधवार रात्रि संगठित रूप से डीजल की अवैध तस्करी में जुटे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। मौके से 190 लीटर डीजल जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 17,860 रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 287, 112 बीएनएस के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात टीआई मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हाटी से धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर ढोडीखार के पास कुछ लोग संगठित होकर ज्वलनशील पदार्थ डीजल का अवैध भंडारण और वितरण कर रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां तीन व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में मिले। पूछताछ में उनकी (1) राजेश साव पिता कृष्ण साव उम्र 32 वर्ष साकिन सिथरा थाना धरमजयगढ जिला रायगढ (छ0ग0) (2) सोनु कुमार यादव पिता मिश्री प्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष साकिन मगही थाना लक्ष्मीपुर जिला जमोई (बिहार) हा0मु0 हाटी थाना छाल जिला रायगढ(छ0ग0) (3) विजय कुमार साव पिता कृष्ण साव उम्र 19 वर्ष साकिन तेतरहाट थाना तेतरहाट जिला लखीसराय (बिहार) हा0मु0 हाटी थाना छाल जिला रायगढ(छ0ग0) के रूप में हुई। तीनों के पास से 50, 20 और 10-10 लीटर की प्लास्टिक जरिकेनों में कुल 190 लीटर डीजल बरामद किया गया, जिसके संबंध में उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक मोहन भारक्षज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मदन पटले के साथ प्रधान आरक्षक शंभु पांडेय, आरक्षक होतेन्द्र जगत, प्रबंध राठिया, सतीश जगत और दिलीप सिदार की भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना छाल में अपराध क्रमांक 86/2025 के तहत संगठित अपराध की धाराओं और ईसी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज कर आज आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़े : इजरायली सेना ने गाजा में विदेशी सहायता पर लगाई रोक,बिगड़े हालात..अब खाने के लिए लड़ाई शुरू







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments