हां, हमने आतंकवाद को पाला..अब बिलावल भुट्टो ने कबूला पाकिस्तान का जुर्म

हां, हमने आतंकवाद को पाला..अब बिलावल भुट्टो ने कबूला पाकिस्तान का जुर्म

पाकिस्तान में आतंकवादी पलते हैं…रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मुहर लगा दी है. भुट्टो का कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान का अपना अतीत रहा है.पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवादियों ने ही मेरी मां की हत्या की है. मैं खुद इन आतंकवादियों का शिकार रहा हूं.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

बिलावल भुट्टो ने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह कोई राज़ है कि पाकिस्तान का एक अतीत रहा है. हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है. चरमपंथ की लहरों से गुजरते हुए हमने सबक सीखा है और आंतरिक सुधार किए हैं. अब यह सब इतिहास है, और हम इसमें अब शामिल नहीं हैं.

बिलावल ने आतंकवाद से जुड़े अतीत को स्वीकारते हुए कहा कि “पाकिस्तान का एक अतीत है” और इससे देश ने बहुत कुछ झेला है. उनका यह बयान तब आया जब हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी स्काई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में माना कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवादी संगठनों को समर्थन और फंडिंग दी है.

आसिफ ने आतंकवाद पर दिया था बयान

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था- हमने तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए गंदा काम किया. यह एक बड़ी गलती थी, जिसकी सजा हमने भुगती.

यह कबूलनामा ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया, जो पाकिस्तान से संचालित एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है.

गुरुवार को मीरपुरखास में एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अगर भारत ने उकसाया तो वह युद्ध के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर किसी ने हमारे सिंधु पर हमला किया, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

पाकिस्तान के नेताओं के इन बयानों ने एक बार फिर देश की दोहरी नीति और आतंकवाद के प्रति उसके रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दे बुरे फंसे वाड्रा,हाईकोर्ट ने याचिका निस्तारित कर कहा-







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments