खनिक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया,एसईसीएल के श्रमिक हुए पुरस्कृत

खनिक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया,एसईसीएल के श्रमिक हुए पुरस्कृत

बिलासपुर :  एसईसीएल मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में 1 मई 2025 को खनिक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन थे। उनके साथ निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना-परियोजना) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, पूर्व निदेशक (एचआर) आर.एस. सिंह, संचालन समिति व विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, महिला मंडल की सदस्याएं, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) सीडीएन सिंह ने दिया। मुख्य अतिथि हरीश दुहन ने सभी को खनिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी प्रगति के मूल में श्रमिक साथियों की निष्ठा, मेहनत और समर्पण है। एसईसीएल परिवार के हर सदस्य के लिए चुनौतियों का सामना टीम भावना से करना जरूरी है, ताकि हम कोयला उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूत बना सकें। पूर्व निदेशक (एचआर) आर.एस. सिंह ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि एसईसीएल अपनी कुशल नेतृत्व व मेहनती कर्मवीरों के बल पर गौरवशाली इतिहास को दोहराएगा। संचालन समिति के नेताओं ने श्रमिक दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और कंपनी की प्रगति में सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर कई श्रमिकों, टीमों और परियोजनाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट एरिया परफॉर्मेंस ग्रुप-ए में रायगढ़, ग्रुप-बी में भटगांव और ग्रुप-सी में जोहिला एरिया प्रथम रहे। बेस्ट ओपनकास्ट में जगन्नाथपुर ओसी (ग्रुप-ए), आमाडांड ओसी (ग्रुप-बी) और राजनगर ओसी (ग्रुप-सी) ने पहला स्थान पाया। अंडरग्राउंड परफॉर्मेंस में रानीअटारी, भटगांव और बिजारी यूजी को प्रथम पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत श्रेणियों में बेस्ट एसडीएल ऑपरेटर, एलएचडी ऑपरेटर, ड्रिलर, यूडीएम ऑपरेटर, अंडरग्राउंड वर्कर, शावेल ऑपरेटर, डम्पर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर और डोजर ऑपरेटर में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : प्रयोग समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित जन जागरूकता अभियान हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments