नई दिल्ली : भारतीय बाजार में BMW अपनी 1300cc की दो मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। इसमें से एक BMW R 1300 RT होने वाली है। इसे लंबी दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, जिसकी वजह से सफर और भी ज्यादा आरामदायक हो जाता है। आइए जानते है कि BMW R 1300 RT किन फीचर्स से लैस रहने वाली है?
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं
कैसा होगा इंजन?
इसमें 1300cc का ट्विन-सिलेंडर, एयर और लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 145hp की पावर और 49Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
मिलेगा ट्विन 27-लीटर टूरिंग केस
BMW R 1300 RT में ट्विन 27-लीटर टूरिंग केस दिए जाएंगे। इसमें 780 मिमी का एक आसान स्टोरेज मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिफाइड और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ संगत दोनों हैं। इसके अलावा, 39 लीटर और 54 लीटर की कैपेसटिसी वाले दो टॉपकेस का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके पीछे बैठने वाले के लिए एक गर्म बैकरेस्ट मिलेगा। इसमें मिलने वाला 54-लीटर लगेज कम्पार्टमेंट भी इलेक्ट्रिक है।
मिलेंगे ये फीचर्स
ये भी पढ़े : अमेजन की ग्रेट समर सेल में जबरदस्त डिस्काउंट,इन स्मार्टफोन्स पर
Comments