गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : जीतकर भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंची गुजरात

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : जीतकर भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंची गुजरात

गुजरात की टीम ने हैदराबाद को हराने में कामयाबी हासिल कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को उम्मीद रही होगी कि वे इस मैच को जीतकर टॉप पर पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मुंबई की टीम अभी भी नंबर वन है। इस बीच इतना जरूर हुआ है कि जिस टीम ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं और उसके बाद मैच भी नहीं खेला, उसे बिना वजह नीचे जाना पड़ा है। 

मुंबई अंक तालिका में टॉप पर, गुजरात दूसरे नंबर पर पहुंची

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के बाद अगर इस वक्त अंक तालिका पर नजर डालें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। मुंबई ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और इसमें से उसे 7 में जीत मिली है। छह मैच तो टीम लगातार यानी बैक टू बैक जीतकर यहां तक पहुंची है। टीम के पास 14 अंक हैं। इस बीच गुजरात ने भी 11 मैच खेलकर उसमें से सात जीत लिए हैं और उसके भी 14 अंक हो गए हैं। लेकिन इसके बाद भी वो नंबर वन नहीं बन पाई। इसकी वजह नेट रन रेट है। मुंबई का नेट रन इस वक्त 1.274 का है, वहीं गुजरात का 0.867 का है। 

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा 

बेंगलुरु को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु को जरूर यहां पर थोड़ा सा नुकसान हुआ है। बेंगलुरु ने भी 10 मैच खेलकर सात जीते हैं और उसके भी 14 अंक हैं, लेकिन आरसीब का नेट रन रेट काम है, इसलिए उसे नीचे आना पड़ा है, टीम अब दूसरे से तीसरे नंबर पर चली गई है। हालांकि इसके बाद भी उसकी टॉप 4 में जगह बनी हुई है। पंजाब की टीम के 13 अंक हैं, अब वे एक स्थान नीचे जाना पड़ा है, यानी टीम अब तीसरे से चौथे नंबर पर चली गई है। इस बीच बाकी अंक तालिका करी​ब ​करीब वैसी ही है। 

चेन्नई और राजस्थान की टीम हो चुकी हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर

अब तक दस में से केवल दो ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं। पहली टीम चेन्नई बनी थी, इसके बाद गुरुवार को राजस्थान भी बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी आधिकारिक रूप से बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन उसकी आखिरी सांसें चल रही हैं, जो कभी भी सा​थ छोड़ सकती हैं। अब तक इस साल के आईपीएल में 51 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन तस्वीर साफ नहीं है कि कौन सी चार टीमें अपनी जगह प्लेऑफ में बनाएंगी। इसके लिए टीमों के बीच रस्साकशी जारी है। आने वाले मैच आठ टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि असली मुकाबला तो टॉप 5 टीमों के बीच ही होगा। 

ये भी पढ़े : दाढ़ी पर बवाल : मौलाना पति की दाढ़ी से तंग आकर महिला ने देवर से शुरू कर दिया रोमांस






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments