धरमजयगढ़ भूमि घोटाले में प्रशासन सक्रिय,लिया संज्ञान

धरमजयगढ़ भूमि घोटाले में प्रशासन सक्रिय,लिया संज्ञान

रायगढ़ :  ग्राम बलपेदा, तहसील धरमजयगढ़ में सामने आए  वाले भूमि घोटाले में अब प्रशासन ने संज्ञान लिया है। मृतक ढोलीराम की पत्नी और पुत्री की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), धरमजयगढ़ ने तहसीलदार धरमजयगढ़ को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण में आरोप है कि मृतक के दो पुत्रों सोभन सिंह और मंगल सिंह ने दलालों की मिली भगत से 2 एकड़ भूमि दर्शाकर कुल 8 एकड़ भूमि को गुपचुप तरीके से बेच डाला। इस विक्रय की जानकारी न तो मृतक की पत्नी को थी और न ही पुत्री को, जो स्वयं वैध उत्तराधिकारी हैं।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा 

अब जब मामले की परतें खुलने लगी हैं, तो प्रशासन की ओर से पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच, पीडि़ता (मृतक की पत्नी) ने अन्य उत्तराधिकारियों के बिना अनुमति के की गई इस बिक्री को पूरी तरह अवैध बताते हुए, शेष बची हुई भूमि की बिक्री को भी अवैध घोषित कराने और विधि सम्मत निरस्तीकरण के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि दलालों के विरुद्ध वह कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेंगी।

स्थानीय जनों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र के लिए एक नजीर बन सकती है, यदि दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं। अब सभी की निगाहें तहसीलदार की जांच रिपोर्ट और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

ये भी पढ़े : भिलाई में हादसे से बाल-बाल बचे लोग, चलती कार पर गिरा वर्टिकल









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments