पाकिस्तान के बड़े धर्मगुरु ने दिया शहबाज सरकार को झटका,भारत हमसे बेहतर, यह हमारी जंग नहीं

पाकिस्तान के बड़े धर्मगुरु ने दिया शहबाज सरकार को झटका,भारत हमसे बेहतर, यह हमारी जंग नहीं

इस्लामाबाद: भारत के हमले के डर से पाकिस्तान को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इसी बीच वहां के धर्मगुरु ने भी सरकार से अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है। इस्लामाबाद के लाल मस्जिद के मौलवी ने लोगों से अपील की है यह लड़ाई धार्मिक नहीं है और उन्हें इससे दूर रहना चाहिए।

लाल मस्जिद के मौलवी ने अजीज गाजी का एक वीडियो पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक हुस्सैन हक्कानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है।जिसमें मौलाना अब्दुल अजीज गाजी लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आप भारत से जंग लड़ेंगे? इस पर वहां मौजूद लोग ना का इशारा करते हैं। मौलाना इस पर लोगों को समझदार कहते हैं। मौलाना अजीज का नाम पाकिस्तान का सबसे बड़े धर्मगुरुओं में आता है। इस्लामाबाद की लाल मस्जिद सबसे मशहूर मस्जिद है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

दो देशों की लड़ाई, वही लड़े

मौलाना अब्दुल अजीज वीडियो में कहते नजर आते हैं कि भारत और पाकिस्तान की लड़ाई धार्मिक नहीं है। यह दो देशों की लड़ाई है, जिसे सरकार ही लड़े। उन्होंने कहा कि धर्म की लड़ाई जरूरी है। दो देशों की लड़ाई का फायदा किसी को नहीं होता है।

मौलाना अजीज ने आगे कहा कि पाकिस्तान में भारत से ज्यादा जुल्म होते हैं। यहां की सरकार इसकी अनदेखी करती है। ऐसे में इसके लिए लड़ने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से इस नाजुक मौकों पर समझदारी से काम करने की अपील की।

धार्मिक रंग देने में लगा है पाकिस्तान

पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर की गई कार्रवाई को पाकिस्तान लगातार धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर ने कुछ दिनों पाकिस्तान को अल्लाह का मुल्क बताया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया में दो ही ऐसे देश हैं, जिसकी स्थापना अल्लाह की मर्जी से हुआ है। मुनीर का इशारा सऊदी अरब और पाकिस्तान की तरफ था।

मुनीर ने अपने भाषण में पाकिस्तान के समर्थन में लोगों से रहने की अपील की थी। मुनीर ने इस दौरान हिंदुओं के खिलाफ जहर भी उगला था। उनके इस भाषण के बाद ही पहलगाम में हमला हो गया था। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार आदिल राजा के अनुसार पहलगाम हमले के पीछे मुनीर का ही हाथ है।

ये भी पढ़े : 5 आदतों के चलते रिश्तों में आ जाती है कड़वाहट, साथ निभाने वाले भी मोड़ लेते हैं मुंह







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments