2025 Hero HF 100 नए इंजन के साथ हुई लॉन्च,नया इंजन समेत मिले दो कलर ऑप्शन

2025 Hero HF 100 नए इंजन के साथ हुई लॉन्च,नया इंजन समेत मिले दो कलर ऑप्शन

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बजट कम्यूटर मोटरसाइकिल 2025 Hero HF 100 को लॉन्च किया है। यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल में से एक है। इसे नए इंजन के साथ ही नया कलर ऑप्शन भी दिया गया है। इतना ही नहीं, HF 100 को नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

इतनी बढ़ी कीमत

  1. 2025 Hero HF 100 की कीमत में 1,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60,118 रुपये है। इसके  नॉन OBD2B वर्जन का विज्ञापन अभी भी किया जा रहा है और स्टॉक रहने तक इसकी बिक्री जारी रहने की संभावना है। इसके  नॉन OBD2B मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59,018 रुपये है।
  2. हाल ही में कंपनी ने Splendor+, Splendor+ XTEC और Passion+ को अपडेट किया है। इनकी कीमतों की बढ़ोतरी की तुलना में 2025 HF 100 की 1,100 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी बहुत मामूली है। वहीं, इससे इसके ग्राहकों के ऊपर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है। कंपनी ने अपने पिछले मॉडल के समान ही रंग विकल्पों को आगे बढ़ाया है। इन रंग विकल्पों में रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक शामिल किया गया हैं।

क्या हुए बदलाव?

  1. 2025 Hero HF 100 में मुख्य बदलाव इस मोटरसाइकिल के इंजन में हुआ है। इसके इंजन को अब भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित नवीनतम उत्सर्जन मानकों के अनुरूप कर दिया गया है। अब इसका इंजन BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानक के अनुरूप है। इसमें 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 8 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  2. इसमें पहले की तरह ही अंडरनिपिंग और सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर ट्विन शॉकर्स, दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक, दोनों सिरों पर 18-इंच के अलॉय व्हील और ये सभी एक क्रैडल चेसिस दिया गया है। इसमें मिलने वाला हेडलाइट्स अभी भी टेल लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स के साथ हैलोजन के साथ आती है। इसका स्ट्रूमेंटेशन अभी भी एनालॉग ही है।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान के बड़े धर्मगुरु ने दिया शहबाज सरकार को झटका,भारत हमसे बेहतर, यह हमारी जंग नहीं

हीरो की इन मोटरसाइकिल को मिला अपडेट

भारतीय सरकार ने सभी मोटरसाइकिल कंपनियों को उनके प्रोडक्ट को इंजन BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानक के अनुरूप करने के लिए कहा है। जिसके बाद से सभी कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल को इनके अनुरूप कर रही है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प Splendor+, Splendor+ XTEC और Passion+ को इन इंजन के साथ अपडेट किया जा चुका है। वहीं, अब कंपनी ने HF 100 को जरूरी अपडेट के साथ  MY25 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments