भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बजट कम्यूटर मोटरसाइकिल 2025 Hero HF 100 को लॉन्च किया है। यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल में से एक है। इसे नए इंजन के साथ ही नया कलर ऑप्शन भी दिया गया है। इतना ही नहीं, HF 100 को नए फीचर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
इतनी बढ़ी कीमत
क्या हुए बदलाव?
हीरो की इन मोटरसाइकिल को मिला अपडेट
भारतीय सरकार ने सभी मोटरसाइकिल कंपनियों को उनके प्रोडक्ट को इंजन BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानक के अनुरूप करने के लिए कहा है। जिसके बाद से सभी कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल को इनके अनुरूप कर रही है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प Splendor+, Splendor+ XTEC और Passion+ को इन इंजन के साथ अपडेट किया जा चुका है। वहीं, अब कंपनी ने HF 100 को जरूरी अपडेट के साथ MY25 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Comments