इंग्लैंड दौरे के लिए इस तारीख को होगा भारतीय टीम का ऐलान!

इंग्लैंड दौरे के लिए इस तारीख को होगा भारतीय टीम का ऐलान!

भारत के प्रमुख ओपनर रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ा झटका देते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 'हिटमैन' के नाम से जाने जाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पहले ही टी20 इंटरनेशनल से अलविदा ले लिया था, और अब वह केवल वनडे इंटरनेशनल में खेलते नजर आएंगे। रोहित ने यह घोषणा इंग्लैंड दौरे से पहले की है, जिससे टीम इंडिया की संरचना में बड़ा बदलाव आया है। अब प्रशंसकों के मन में सवाल है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया कैसी दिखेगी।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

शुभमन गिल की कप्तानी की संभावना

रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। इंग्लैंड दौरा उनके लिए एक पूर्णकालिक कप्तान के रूप में पहली सीरीज हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।

टीम में अन्य संभावित खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों को भी मौका

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और विराट कोहली जैसे प्रमुख बल्लेबाजों का नाम भी शामिल हो सकता है। इन दोनों ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़े : कस्टम मिलिंग घोटाला : मनोज सोनी को ED और EOW केस में हाईकोर्ट ने दी जमानत 

साई सुदर्शन का होगा डेब्यू!

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें रोहित शर्मा का बैकअप खिलाड़ी माना जा रहा था, और उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उन्हें जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का अवसर मिलेगा।

भारत की संभावित टीम

England के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वॉड

केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments