नई दिल्ली : सिनेमा जगत अगर किसी फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वह साउथ सुपरस्टार यश (Yash) स्टारर फिल्म केजीएफ 3 है। केजीएफ फ्रेंचाइजी ने पिछले दो भागों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, जिसके दम पर बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीज ने बंपर सफलता हासिल की है।
इस बीच केजीएफ फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसको देखने के बाद सिनेप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि इसे केजीएफ चैप्टर 3 (KGF 3) से जोड़ता हुए देख रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
लौट रहा है रॉकी भाई
कोलार गोल्ड फील्ड यानी केजीएफ में अभिनेता यश ने रॉकी भाई की भूमिका अदा किया है, जो फैंस को बहुत पसंद आया। इसके बाद से यश को रॉकी भाई के दूसरे नाम से भी लोकप्रियता मिलने लगी। अब लगता है कि जल्द ही रॉकी भाई की वापसी बड़े पर्दे पर होने वाली है। जिसका हिंट फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए समझ सकते हैं।
ये भी पढ़े : व्यापारी ने आदिवासी युवती पर चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक,एफआईआर दर्ज
इस वीडियो में केजीएफ के नाराची इलाके एक एआई जेनेरेटेड सीन शामिल किया गया है। थोड़ी देर बाद आपको रॉकी भाई के अवतार में यश की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म के पुराने दृश्यों से मिलाकर बनाई गई है। वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है- रॉकी भाई के साथ आप एक होकर आगे बढ़ते हैं। ये एक ऐसी ताकत है, जिसे कोई भी वश में नहीं कर सकता है।
View this post on Instagram
A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)
होम्बले फिल्म्स के इस वीडियो के बाद ये कयास तेज हो गए हैं कि निर्माताओं ने केजीएफ 3 को लेकर फैंस को हिंट दिया है। हालांकि, इसमें फिल्म की तीसरी किस्त की अनाउंसमेंट के तौर नहीं देखा जा रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
कब तक रिलीज होगी केजीएफ 3
2022 में केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज किया गया था। फिल्म के एंड में तीसरा पार्ट आने की पुष्टि भी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले ये जानकारी सामने आई थी कि 2027 में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी हैं।
Comments