रायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी है, दरअसल आईजी अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर म्यूल अकाउंट खोलने में शामिल खाता धारक/संवर्धक/ब्रोकर-एजेंट/बैंक अधिकारी/सिम सप्लायर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देशित किया गया है।
थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 45/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में निर्देशों का पालन कर कार्यवाही करते हुए, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव की फेसबुक के माध्यम से अन्य आरोपी काजल यादव से दोस्ती हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था।आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़े : बदमाशों के हौसले बुलंद,सैलून में घुसा और अंधाधुंध किया चाकू से हमला
गिरफ्तार आरोपी
1 राहुल यादव पिता रामअवध यादव उम्र 27 वर्ष पता ग्राम मवाई थाना खेतासराय, जौनपुर उत्तरप्रदेश
2 काजल यादव पिता राजाराम यादव उम्र 28 वर्ष पता सदर वार्ड भाटापारा बलौदा बाजार

Comments