डेलीगेशन के लिए कांग्रेस की लिस्ट पर अमित मालवीय ने उठाए सवाल

डेलीगेशन के लिए कांग्रेस की लिस्ट पर अमित मालवीय ने उठाए सवाल

पाकिस्तान के फेक नैरेटिव का सच बाहर लाने के लिए भारत का प्रतिनिधिमंडल कई बड़े देशों में भेजा जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल के विदेश जाने से पहले उसके सदस्यों के नाम पर जमकर सियासत शुरू हो गई है.इसकी शुरूआत कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई है, जिसमें 4 कांग्रेस सांसदों के नाम का प्रस्ताव उन्होंने दिया था. लेकिन अब बीजेपी ने उसपर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया था कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की. उनके केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा था.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

'कांग्रेस के विकल्प बेहद संदिग्ध'

इसी क्रम में कांग्रेस के ओर से आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन अब कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन और गौरव गोगोई के नाम पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस की ओर से जो कूटनीतिक बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विकल्प दिए गए हैं वो न केवल दिलचस्प हैं बल्कि वे बेहद संदिग्ध भी हैं.'

कांग्रेस सांसद के खिलाफ दावा

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सैयद नसीर हुसैन को शामिल करना वाकई चौंकाने वाला है. राज्यसभा सांसद के चुनाव में उनकी जीत के बाद जश्न मनाते हुए विधानसभा में उनके समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस FSL की रिपोर्ट, साक्ष्य और गवाहों की गवाही के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.'

अमित मालवीय ने आगे लिखा, 'गौरव गोगोई के बारे में जितना कम कहा जाए उतनी ही बेहतर होगा.' अमित मालवीय के इस पोस्ट से पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत ने भी एक्स पर पोस्ट कर गौरव गोगोई के नाम का प्रस्ताव भेजने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सूची में नामित सांसदों में से एक (असम से) ने पाकिस्तान में अपने लंबे समय तक रहने से इनकार नहीं किया है.'

ये भी पढ़े : बीबीसी के सभी चैनल 2030 तक बंद हो जाएंगे

गौरव गोगोई पर भी लगे आरोप

असम के सीएम ने आगे लिखा, 'कथित तौर पर दो सप्ताह तक और विश्वसनीय दस्तावेजों से पता चलता है कि उनकी पत्नी भारत में काम करते हुए पाकिस्तान स्थित एक NGO से वेतन ले रही थी. राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और दलगत राजनीति से परे, मैं लोकसभा के नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि इस व्यक्ति को ऐसे संवेदनशील और रणनीतिक काम में शामिल न करें.'

बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पोस्ट कर बताया था कि सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर जा रहा है. इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, जेडीयू सांसद संजय झा, बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे शामिल हैं.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments