कपल के बीच प्यार होना बेहद जरूरी है। बिना प्यार के रिश्ता नीरस हो जाता है। हालांकि जब-जब ग्रहों की चाल में बदलाव होता है तो उसके कारण व्यक्ति की लव लाइफ में बदलाव आता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 20 मई 2025 को सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी, जिसके बाद अष्टमी तिथि और नवमी तिथि रहेगी। जबकि राहुकाल दोपहर 3 बजकर 41 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
मंगलवार को सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा, जिसके बाद वैधृति योग का आरंभ होगा। इसके अलावा चंद्र ग्रह का भी गोचर हो रहा है। मंगलवार को सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर चंद्र देव कुंभ राशि में कदम रखेंगे। चलिए जानते हैं 20 मई का दिन 12 राशियों के जातकों के लिए प्यार और रोमांस के मामले में कैसा रहेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
मंगलवार का दिन विवाहित जातकों के लिए रोमांटिक व खुशनुमा रहने वाला है। उम्मीद है कि साथी आपको कोई गिफ्ट दे सकता है। विवाह योग्य जातकों को चंद्र देव की कृपा से अपना सोलमेट मिल सकता है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शादीशुदा जातकों के रिश्ते में उत्पन्न मतभेद आपसी समझ से सुलझ जाएंगे। जीवनसाथी और दोस्तों के साथ कहीं बाहर डिनर करने का प्लान बन सकता है। यदि आप सिंगल हैं, तो नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाह योग्य जातकों का रिश्ता चंद्र देव के आशीर्वाद से मंगलवार को तय हो सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपने साथी के साथ संवाद करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। रिश्ते में कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
जो लोग कई साल से रिलेशनशिप में हैं, उनका साथी उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकता है। जो लोग पहले से शादीशुदा हैं, उनके रिश्ते में स्थिरता आएगी। उम्मीद है कि आपका साथी पूरे परिवार को डिनर के लिए बाहर लेकर जाएगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
रिश्ते में आ रही परेशानियों के कारण सिंह राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा। ऐसे समय में आपको अपने साथी पर विश्वास दिखाना होगा और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करें। सिंगल जातकों की घरवालों के साथ अनबन होगी, जिसके बाद मन परेशान रहेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के साथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। शादीशुदा जातकों के रिश्ते में सामंजस्य रहेगा। साथी के साथ संवाद बढ़ेगा, जिससे आपसी समझ और भरोसा बढ़ेगा।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए दिन बढ़िया है। वहीं जो लोग पहले से रिश्ते में बंधे हैं, उनका मन परेशान रहेगा। किसी न किसी बात पर साथी से झगड़ा होगा। इसके अलावा तबीयत में भी गिरावट आने की संभावना है।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
कपल के बीच आई गलतफहमी या दूरी कम होगी। बातचीत करने से आधे से ज्यादा परेशानियां दूर हो जाएंगी। मंगलवार को काम के चक्कर में यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो उस दौरान किसी खास इंसान से मुलाकात होगी। यदि आप उनके साथ रिश्ता जोड़ना चाहते हैं तो पहले सामने वाले व्यक्ति की भावनाओं को समझें।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
सिंगल जातकों की अचानक किसी खास इंसान से मुलाकात होगी, जिसकी तरफ आप भावनात्मक रूप से आकर्षित होंगे। पहले से रिश्ते में मौजूद जातक अपने प्रेमी/जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे, जिससे अच्छा महसूस होगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
आपका साथी आपको लेकर संवेदनशील रहेगा। ऐसे में आपके द्वारा कही गई हर एक छोटी से छोटी बात पर वो ध्यान देंगे। इसलिए शब्दों का चयन सोच-समझकर और जगह को देखकर करें। सिंगल जातकों का दिन रोजाना की तुलना में करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा। परंतु प्यार में सफल होने की संभावना नहीं है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शादीशुदा जातक जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग मजबूत होगी और प्यार बढ़ेगा। सिंगल जातकों का मन परेशान रहेगा। बात-बात पर गुस्सा आएगा, जिसके कारण माता से अनबन होगी। इसके अलावा करियर को लेकर भी तनाव रहेगा।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
आपका जीवनसाथी आपको लेकर भावुक व संवेदनशील हो सकता है, जिसके कारण आपको घुटन महसूस होगी। इसके अलावा मानसिक तनाव भी रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं और प्यार की तलाश में हैं तो मंगलवार को किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है।
Comments