गंभीर आपराधिक प्रकरण के आरोपी की फरारी पर एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) द्वारा थानखम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण

गंभीर आपराधिक प्रकरण के आरोपी की फरारी पर एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) द्वारा थानखम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  :  थाना थानखम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र यादव के फरार हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने दिनांक 23 मई 2025 को थाना थानखम्हरिया पहुंचकर संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बंदी गृह, विवेचक कक्ष, महिला डेस्क, मालखाना सहित अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों की स्थिति का जायजा लिया गया। एसएसपी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही को हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई घोर लापरवाही मानी जाएगी। आरोपी की फरारी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं संदिग्ध आचरण को दर्शाती है।

एसएसपी  साहू ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित पहलुओं पर चर्चा की तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर संभव प्रयास कर शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करें। साथ ही, उन्होंने प्रकरण की विवेचना नया कानून 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत शीघ्र पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

एसएसपी बेमेतरा ने गंभीर आपराधिक प्रकरण के आरोपी की फरारी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए खम्हरिया थाना प्रभारी सहित पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बेमेतरा में आगामी आदेश तक संबद्ध कर दिया है।

ये भी पढ़े : एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने खम्हरिया थाना प्रभारी सहित सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक को किया निलंबित

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की सहित थाना थानखम्हरिया के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments