एसर ने शुक्रवार को भारत में स्विफ्ट नियो लैपटॉप लॉन्च किया। यह लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 सीपीयू और इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ 32 जीबी तक रैम के साथ आता है। यह कोपायलट और इंटेल एआई बूस्ट का समर्थन करता है, जो ऑन-डिवाइस एआई-संचालित अनुभवों के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है।
नवीनतम स्विफ्ट नियो में डायमंड-कट टचपैड, फिंगरप्रिंट रीडर और कोपायलट समर्पित कुंजियों के साथ एक बैकलिट कीबोर्ड है। कंपनी का दावा है कि इसके कब्जे एक ही हाथ से खोले और बंद किये जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
एसर स्विफ्ट नियो की कीमत और उपलब्धता
एसर स्विफ्ट नियो की भारत में कीमत 61,990 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह लैपटॉप रोज़ गोल्ड रंग विकल्प में उपलब्ध है।
एसर स्विफ्ट नियो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ये भी पढ़े : खरोरा में अकेली रह रही महिला की हत्या:पहले डंडे से पीटा, फिर सिर पर पत्थर से हमला
Comments