अगर आप कम बजट में किसी सुंदर और शांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भूटान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। प्राकृतिक खूबसूरती, शांत माहौल और अनोखी संस्कृति के लिए मशहूर इस देश की यात्रा अब और आसान हो गई है, क्योंकि IRCTC ने एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है – “भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर”।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
कब शुरू होगी यात्रा?
यह 13 रात और 14 दिन का टूर 28 जून 2025 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इसमें यात्री डीलक्स वातानुकूलित ट्रेन से सफर करेंगे, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन में करीब 150 यात्री यात्रा कर सकते हैं। आप गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी जैसे स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े : दुर्ग : युवक का अपहरण कर परिजनों से मांगी पांच लाख की फिरौती,दो आरोपी गिरफ्तार
किन-किन जगहों की सैर होगी?
भारत में:
भूटान में:
कितना होगा खर्च? (प्रति व्यक्ति)
श्रेणी | किराया (₹) |
प्रथम श्रेणी (कूप) | 1,58,850 |
प्रथम श्रेणी (केबिन) | 1,44,892 |
द्वितीय श्रेणी | 1,29,495 |
तृतीय श्रेणी | 1,18,965 |
पैकेज में क्या-क्या शामिल है?
IRCTC का यह प्रयास है कि यात्रियों को एक सुरक्षित और यादगार ट्रिप का अनुभव मिले। बुकिंग के लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विज़िट कर सकते हैं।
Comments