नई दिल्ली: 70 लीग मैचों के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की बारी है, जिसकी शुरुआत 29 मई से होगी। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें हैं- पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। लीग चरण में प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स शीर्ष स्थान पर रही। आरसीबी ने मंगलवार को लखनऊ को 6 विकेट से मात देकर दूसरा स्थान पक्का किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
विजेता की सीधे फाइनल में एंट्री
बता दें कि पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार पहले क्वालीफायर में एंट्री की। वहीं मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहले क्वालीफायर में जो विजेता बनेगा, उसकी सीधे फाइनल में एंट्री हो जाएगी। विजेता टीम इसके बाद 3 जून को होने वाले फाइनल की तैयारी करेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। वो दूसरा क्वालीफायर खेलने जाएगी।
करो या मरो मैच
इसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति का होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जो टीम विजेता बनेगी, वो दूसरे क्वालीफायर में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। यानी हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
गुजरात टाइटंस ने मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी कुछ मैचों में उसके प्रदर्शन में गिरावट दिखी। उसके लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से पार पाना आसान नहीं होगा। तो यह मुकाबला भी रोमांच की हदें पार करने वाला बनेगा।
क्वालीफायर 2 में कौन भिड़ेगा
बता दें कि पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी। इस मैच में जो जीतेगा, उसकी फाइनल में एंट्री होगी। प्लेऑफ में पहला और दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े : भारी बारिश से केरल समेत कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त ,महाराष्ट्र में छह की मौत
प्लेऑफ का कार्यक्रम
Comments