ऋषभ पंत ने खेल भावना की मिसाल पेश की,जितेश शर्मा के खिलाफ रनआउट की अपील वापस ली

ऋषभ पंत ने खेल भावना की मिसाल पेश की,जितेश शर्मा के खिलाफ रनआउट की अपील वापस ली

 नई दिल्‍ली :  लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में खेल भावना की मिसाल पेश की। पंत ने जितेश शर्मा के खिलाफ रन आउट की अपील वापस लेकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह घटना पारी के 17वें ओवर की है। दिग्‍वेश राठी ने आखिरी गेंद पर मांकड किया और जितेश शर्मा को रन आउट करने की जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद लेने की ठानी।रीप्‍ले में दिखा कि जितेश शर्मा क्रीज से काफी बाहर थे, लेकिन फिर उन्‍हें नॉट आउट दिया गया। ऐसा रिलीज प्‍वाइंट को देखते हुए किया गया। पंत ने भी अपील खारिज करने की गुजारिश की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

एलएसजी को मिली हार

ऋषभ पंत ने बेशक अपील वापस लेकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इकाना स्‍टेडियम पर आरसीबी की जीत के हीरो जितेश शर्मा ही रहे, जिनके खिलाफ पंत ने रन आउट की अपील वापस ली। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में आठ चौके और छह छक्‍के की मदद से नाबाद 85 रन बनाए।

आरसीबी पहले क्‍वालीफायर में पहुंचा

बता दें कि ऋषभ पंत (118*) के शतक के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के 70वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

ये भी पढ़े : आरसीबी और पंजाब के बीच खेला जाएगा पहला क्‍वालीफायर,गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर

इस जीत के साथ ही आरसीबी ने पहले क्‍वालीफायर में अपनी जगह पक्‍की की, जहां उसका सामना पंजाब किंग्‍स से होगा। आईपीएल 2025 का पहला क्‍वालीफायर 29 मई को मुल्‍लांपुर में खेला जाएगा। वहीं, एलएसजी ने अपने अभियान का अंत प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर रहते हुए किया।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments