भगवान राम के ननिहाल में असामाजिक तत्व हावी , जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर - एस पी को सौंपा ज्ञापन

भगवान राम के ननिहाल में असामाजिक तत्व हावी , जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर - एस पी को सौंपा ज्ञापन

आरंग :  भगवान राम के ननिहाल कौशिल्याधाम धारी नगर पंचायत चंदखुरी भी असामाजिक गतिविधियों से अछूता नहीं है । असामाजिक तत्व ग्रामीणों व नगर पंचायत प्रतिनिधियों को चुनौती देते हुये जहां अवैध शराब , गांजा व नशीली गोलियों की बिक्री कर रहे हैं वहीं जुआ होने की भी शिकायत है । आबकारी व पुलिस प्रशासन के मैदानी अमला के कथित कार्यवाही का इन पर कोई असर नहीं हो रहा है । ग्रामीणों के आक्रोश व मांग को देखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतीक बैस के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश डा गौरव कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंप असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाने ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन की प्रति पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा को भी सौंपा गया है ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

प्रदत्त ज्ञापन में बतलाया गया है कि नगर पंचायत चंदखुरी के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी , मुनगेसर व ग्राम मुनगी का कुछ हिस्सा आता है व जिसमें तीनों ग्राम के शामिलाती भूमि पर बसा पुलिस अकादमी धारी चंदखुरी फार्म भी शामिल है । चंदखुरी में माता कौशिल्या व भगवान राम का मंदिर होने व ग्राम का पुरातात्विक रिकॉर्ड होने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि इसकी वजह से श्रद्धालुओ की भीड़ रोजाना उमड़ती है । इसी तरह चंदखुरी फार्म , क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायिक स्थल है जहां से आसपास के 70- 80 ग्रामों के ग्रामीणों का रोजाना जीवंत संपर्क बना रहता है । नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे इन असामाजिक गतिविधियों की वजह से जनजीवन अशांत होने व अप्रिय माहौल रहने की जानकारी देते हुये इन गतिविधियों पर रोक लगाने व बेलगाम असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की गई है । ज्ञापन में हर पंद्रह दिन में सी एस पी स्तर की बैठक करा समीक्षा करवाने के आग्रह के साथ - साथ अधिकारीद्वय को‌ भी समय निकाल वस्तुस्थिति से अवगत होने समय - समय पर नगर पंचायत आने आमंत्रित किया‌ गया है । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा के साथ बैस के अगुवाई में पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने यह ज्ञापन सौंपा । इधर श्री शर्मा ने बीते दिनों ग्राम टेकारी में आयोजित समाधान शिविर में भानसोज के सफल शराबभट्ठी विरोधी आंदोलन में सहभागी रहे ग्रामों के जनप्रतिनिधियों द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने सौंपे गये ज्ञापन की प्रति जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को सौंप हालात की जानकारी दी है । ज्ञातव्य हो कि टेकारी में सौंपे गये ज्ञापन में भी जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत चंदखुरी के क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां चलने की जानकारी दी थी ।

ये भी पढ़े  : टाइगर रिजर्व गरियाबंद बाघ के साथ वन्य प्राणियों से हुआ गुलजार उप निदेशक की मेहनत लाई रंग









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments