गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान,बीसीसीआई के फैसले की सराहना की

गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान,बीसीसीआई के फैसले की सराहना की

नई दिल्ली :  भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर चुप्पी साधे रखी। अय्यर को लेकर बढ़ती सार्वजनिक बहस के बावजूद इस फैसले पर गंभीर ने कोई टिप्पणी नहीं की। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने पर चार शब्दों का जवाब दिया।

हेड गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के सेलेक्शन न होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं चयनकर्ता नहीं हूं। श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने से भले ही लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन, चयनकर्ताओं ने अनुभव और नई प्रतिभा का मिश्रण चुना है। आठ साल बाद करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। नायर को उनके घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रदर्शन का इनाम मिला है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

साई सुदर्शन-अर्शदीप को मिला मौका

वहीं, साई सुदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। गंभीर ने टीम चयन पर ज्यादा बात नहीं करते हुए बीसीसीआई की खास पहल का समर्थन किया। उन्होंने अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित किए जाने के फैसले की सराहना की।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल-

  1. पहला टेस्ट- 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
  2. दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
  3. तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
  4. चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  5. पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

आईपीएल में मचा रखा है धमाल

गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर इस आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच में 514 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है।

ये भी पढ़े : अब फाइनल में एंट्री की बारी! पंजाब और आरसीबी के बीच आज खेला जाएगा क्वालीफायर-1








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments