महतारी वंदना योजना की 16वीं क़िस्त इस दिन होगी जारी

महतारी वंदना योजना की 16वीं क़िस्त इस दिन होगी जारी

छत्तीसगढ़ राज्य की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा महतारी वंदना योजना की शुरुआत की गई थी जिसके माध्यम से लगातार हर महीने गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और अभी तक इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को 15 किश्तें ट्रांसफर की जा चुकी है।

ऐसी सभी महिलाएं जिनको छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली महतारी वंदना योजना के तहत 15 किस्तों का लाभ प्राप्त हो चुका है तो निश्चित ही अब आप सभी महिलाओं के लिए आने वाली 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार होगा। आप सभी महिलाओं को तो पता ही है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित समय पर महिलाओं को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाताहै।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

यदि आपको भी महतारी वंदना योजना के तहत 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है तो फिर आपके लिए हम यह आर्टिकल लेकर हाजिर हुई है जिसमें हम आपको बताएंगे कि आपको 16वीं किस्त कब तक प्राप्त होगी और साथ में यह भी बताएंगे कि आप इस किस्त को किस प्रकार देख सकती हैं तो आइए महतारी वंदना योजना की आगामी 16वीं किस्त से जुड़ी जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

महतारी वंदना योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 15वीं किस्त को 1 मई 2025 को जारी किया गया था जिसके अंतर्गत महिलाओं की बैंक अकाउंट में ₹1000 की धनराशि को ट्रांसफर किया गया था और अब 15वीं किस्त को जारी हुए एक अच्छा खासा समय बीत चुका है इसलिए आप सभी महिलाएं केवल यही आशा लगाकर बैठी है कि आखिर उनको कब तक 16वीं क़िस्त प्राप्त होगी।

आप सभी महिलाओं की जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल आप सभी महिलाओं का इंतजार 16वीं क़िस्त को लेकर खत्म नहीं हो रहा है क्योंकि वर्तमान समय तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजना की आने वाली किस्त को जारी नहीं किया गया है इसलिए आप सभी को 16वीं क़िस्त का थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है हालांकि इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा क्योंकि किस्त जारी करने की लगभग सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है।

सरकार के द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को महतारी वंदना योजना के अंतर्गत कब तक उपलब्ध करवाया जाएगा इसकी बात करें तो फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 16वीं किस्त को जारी करने की कोई भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसा जरूर अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महतारी योजना की आगामी 16वीं किस्त को जून महीने के शुरुआती सप्ताह में ही जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : गेहूं की तरह अब धान की भी करें सीधी बुआई, कम खर्च में होगा बेहतर मुनाफा

महतारी वंदना योजना की जानकारी

यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बनाई गई है जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं का आर्थिक विकास करके उन्हें सशक्त बनाना है। यह योजना एक ऐसी योजना है जिसमें महिलाओं को हर महीने ₹1000 का वित्तीय योगदान प्राप्त होता है। इस योजना के अंतर्गत सभी गरीब महिलाओं के लिए डीबीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा वित्तीय लाभ भेजा जाता है जो डायरेक्ट महिलाओं को अपने बैंक खाता में प्राप्त होजाता है। वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से 70 लाख से भी अधिक महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जा चुका है।

महतारी वंदना योजना के लिए पात्रता

  1. इस योजना की किस्त को प्राप्त करने के लिए आपका छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी रहेगा।
  2. आप सभी महिलाओं के पास किसी प्रकार का कोई सरकारी पद नहीं होना चाहिए।
  3. किसी भी महिलाओं का राजनीतिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  4. छत्तीसगढ़ की विवाहित विधवा तलाकशुदा महिलाओं को पात्र माना जारहा है।
  5. जिन महिलाओं की वार्षिक का 250000 रुपए से कम है वह पात्र होगी।
  6. केवल न्यूनतम 23 अधिकतम 60 वर्ष के मध्य आयु की महिलाओं को क़िस्त मिलेगी।

महतारी वंदना योजना 16वीं क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. महतारी वंदना योजना 16वीं किस्त देखने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लें।
  2. वेबसाइट ओपन करने के बाद में मेनू अनुभाग पर क्लिक कर देना है।
  3. अब इसके बाद में आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद में एक नया पेज खुल जाएगा जहां आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  5. अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं कैप्चा कोड को दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  6. इतना करने के बाद में आपके सामने संबंधित किस्त का विवरण प्रदर्शित होने लगेगा जिसे आप ध्यान से चेक कर सकती हैं।
  7. इस तरह आसानी से आप सभी महिलाएं महतारी वंदना योजना की 16वीं किस्त को चेक कर सकती हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments