आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में बनाई जगह

आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में बनाई जगह

नई दिल्ली :  आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की की। इस हार के साथ गुजरात टाइटन्स का सफर समाप्त हो गया। मुंबई ने 229 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, गुजरात 20 रन पीछे रह गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस (20) हिट विकेट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को वापसी करने का मौका दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

बुमराह ने बदला खेल

हालांकि, बुमराह ने सुंदर को 48 के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। वहीं, साई सुदर्शन भी 80 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुंबई ने गुजरात को वापसी करने का मौका नहीं दिया। गुजरात की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी।

 

इससे पहले इस हाई-वोल्टेज मैच में रोहित शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने 50 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए और टीम को पांच विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया।

बेयरस्टो की विस्फोटक शुरुआत

बेयरस्टो ने 22 गेंद पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिल, पहले प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर जेराल्ड कूट्जी ने और फिर सिराज की गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने उनका कैच टपका दिया। मुंबई ने महज 3.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले में टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 79 रन बना डाले, जो इस सीजन में टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा।

ये भी पढ़े : MI vs GT: रोहित शर्मा ने गुजरात के खिलाफ खेली दमदार पारी,जमाया अनोखा तिहरा शतक

अंत में कप्तान हार्दिक पंड्या ने नौ गेंदों पर तीन छक्कों की मदद 22 रन की तेज पारी खेली और मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा 53 रन और साई किशोर ने 42 रन देकर दो -दो विकेट लिए, जबकि सिराज ने 37 रन एक विकेट हासिल किया।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments