दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल जल्द ही दर्शकों को हंसान के साथ मिस्ट्री की नई दुनिया में ले जाने वाली है। यह मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिलजीत एक अजीबोगरीब जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं, दर्शकों को एक मजेदार और रोमांचक सफर पर ले जाएगी।फिल्म की शूटिंग खूबसूरत बुडापेस्ट में हुई है और इसका निर्देशन रवि छाबड़िया ने किया है, जो पहली बार बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं।
दिलजीत का अनोखा अंदाज
डिटेक्टिव शेरदिल में दिलजीत एक ऐसे जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो एक अनोखे केस को सुलझाने की कोशिश करता है। फिल्म में हंसी-मजाक के साथ-साथ मिस्ट्री और ड्रामा का भी जबरदस्त तड़का है, जो इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इस फिल्म में दिलजीत के साथ डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू और सुमीत व्यास जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। कहानी को अली अब्बास जफर, सागर बाजाज और रवि छाबड़िया ने लिखा है। यह अली और दिलजीत की दूसरी साझेदारी है, इससे पहले दोनों ने जोगी में साथ काम किया था।
फिल्म के निर्माता अली अब्बास जफर ने कहा, "दिलजीत के साथ जोगी में काम करने के बाद मुझे यकीन था कि हमें फिर साथ काम करना चाहिए। वह एक शानदार कलाकार हैं। यह फिल्म आपको हंसाएगी और रहस्य से भरपूर रखेगी।" सह-निर्माता हिमांशु मेहरा ने भी दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा, "कम ही कलाकार हास्य और सस्पेंस दोनों को इतनी आसानी से निभा पाते हैं। दिलजीत उनमें से एक हैं। यह फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए शानदार है।"
ये भी पढ़े : दृश्यम 3 फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा,सामने आया बड़ा अपडेट
ZEE5 की बिजनेस हेड कावेरी दास ने बताया, "यह फिल्म एक नया अंदाज पेश करती है। इसमें रहस्य, हास्य और अनोखी कहानी का मिश्रण है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा।" बता दें कि डिटेक्टिव शेरदिल 20 जून 2025 को ZEE5 पर रिलीज होगी।

Comments