अवैध प्रवासियों एवं संदिग्ध किरायेदारों की जांच हेतु जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव में चलाया विशेष अभियान

अवैध प्रवासियों एवं संदिग्ध किरायेदारों की जांच हेतु जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव में चलाया विशेष अभियान

जशपुर : जिले के कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराध की रोकथाम हेतु ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस के द्वारा अवैध प्रवासियों व संदिग्ध किरायदारों की जांच हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके पूर्व पुलिस के द्वारा, जशपुर, कुनकुरी, पोंगरो, बटईकेला व कोतबा में अभियान चला कर दूसरे राज्यों से आकर रहे संदिग्धों की दस्तावेजों की जांच की गई है व किराएदारों की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिकों पर भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.05.25 को पुलिस के द्वारा पत्थलगांव टाउन मे ,महादेव टिकरा,बिलाई टांगर व शिशु मंदिर के पीछे की बस्ती में 49 बाहरी व्यक्तियों की पहचान कर उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड, जैसे अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, दस्तावेजों की सत्यता के संबंध में पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी है। इनमें से अधिकांश अप्रवासी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड से आकर किराएदार के रूप में रह रहे थे, जो कि फेरी लगाने व ठेका मजदुर के रूप में कार्य करते हैं। पुलिस के द्वारा उनके पुलिस के द्वारा सभी बाहरी व्यक्तियों का फिंगरप्रिंट, लेकर डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

इस अभियान का उद्देश्य उन बाहरी व्यक्तियों की पहचान करना है जो कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे किराए के मकान में रह रहे हैं, जिनके द्वारा कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है।पुलिस ने मकान मालिकों से अपील की है कि, नए किरायेदार को मकान देने के पूर्व उनके समस्त जानकारी व पहचान दस्तावेज, पुलिस द्वारा जारी किए गए फार्म में भरकर संबंधित थाने में अवश्य जमा करें, पुलिस के द्वारा किराएदारों का सत्यापन किया जावेगा व निगरानी रखी जावेगी।

 यदि मकान मालिक किराएदारों की जानकारी संबंधित थाने में जमा नहीं करता है व किराएदार किसी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तब संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने किराएदारों के संबंध में जानकारी थाने में नहीं देने पर, तीन मकान मालिकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, उनके नाम क्रमशः:- 1. हरि पटेल, उम्र 45 वर्ष निवासी महादेव टिकरा, पत्थलगांव।2. सकील मौलाना, उम्र 50 वर्ष, निवासी, बिलाई टांगर, पत्थलगांव।3. कुमार मिस्त्री, उम्र 50 वर्ष, निवासी शिशु मन्दिर के पीछे, पत्थलगांव।अवैध प्रवासियों व संदिग्ध व्यक्तियों के जांच के दौरान एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, डीएसपी भावेश समरथ थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, व थाना पत्थलगांव के पुलिस स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि कोई भी अपने यहां किरायदारों को रखते हैं तो पुलिस थाने में आवश्यक रूप से संपर्क करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

ये भी पढ़े : एनएमडीसी ने प्राकृतिक आपदा की पुनरावृत्ति रोकने चैक नंबर 6 से हजारों टन लोह चूर्ण किया खाली









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments