राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे,लेंगे रोजर बिन्नी की जगह

राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे,लेंगे रोजर बिन्नी की जगह

राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे। वह अगले महीने मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। राजीव शुक्ला अगले महीने बोर्ड अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 वर्ष के बिन्नी 19 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। दरअसल रोजर बिन्नी की आयु सीमा इस पद के लिए पूरी होने वाली है। शुक्ला वर्तमान में क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं और अगले 3 महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे रोजर बिन्नी इस साल 19 जुलाई को 70 वर्ष के हो जाएंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति 70 साल की उम्र के बाद अध्यक्ष पद पर कार्यरत नहीं रह सकता। इसी वजह से उन्हें अपना ये पद छोड़ना होगा। ऐसे में जब तक अध्यक्ष पद के लिए किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति का चयन नहीं होता है तब तक राजीव शुक्ला बीसीसीआई अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

2022 में बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने थे रोजर बिन्नी

बता दें कि रोजर बिन्नी को 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली थी। बिन्नी की गिनती भारत के अच्छे गेंदबाजों में की जाती है। उनके आंकड़ों की बात करें तो बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 126 विकेट अपने नाम किए। 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की जीत में रोजर बिन्नी ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़े : क्या आप जानते हैं की बिल्ली के रास्ता काटने से ज्यादा अशुभ हैं, इन 7 जानवरों का रास्ता काटना

इस वक्त बीसीसीआई उपाध्यक्ष की भूमिका में हैं राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला 2020 से बीसीसीआई उपाध्यक्ष की भूमिका में कार्यरत हैं। इसके अलावा वह 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के लिए भी सचिव की भूमिका में काम कर चुके हैं। शुक्ला 2018 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन भी रहे। अब वो बीसीसीआई अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News