रायपुर : राजधानी रायपुर की पुलिस को चिटफंड घोटाले से जुड़े एक बड़े आरोपी को पकड़ने में अहम सफलता मिली है। वर्ष 2019 से फरार चल रहे सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर प्रथमेश नितिन मिरजकर को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के पुणे शहर से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी को चिटफंड घोटाले में न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। आरोपी पर हजारों निवेशकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। वह बीते पांच वर्षों से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी।
फर्जी स्कीम के जरिए निवेशकों को फंसाया
प्रथमेश नितिन मिरजकर और उसके साथियों ने सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड नामक कंपनी के बैनर तले लोक-लुभावनी स्कीमें दिखाकर लोगों को मोटे ब्याज और साढ़े छह साल में राशि दोगुनी करने का झांसा देकर निवेश करवाया था। इस दौरान रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित अशोका मिलेनियम से संचालित ऑफिस में कई निवेशकों को प्रलोभन देकर उनकी जमा पूंजी लेकर उन्हें धोखा दिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
दर्ज हुई FIR, अनेक गिरफ्तारियाँ
थाना न्यू राजेन्द्र नगर में इस संबंध में वर्ष 2019 में एफआईआर क्रमांक 262/2019 दर्ज की गई थी। मामले में धारा 420, 34 भादवि., छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005, और प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकरण में पहले बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर और शैलेष अमृत भोईर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि कुछ डायरेक्टर जैसे प्रथमेश मिरजकर लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस को तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि प्रथमेश मिरजकर पुणे में छिपा हुआ है। इसके बाद रायपुर के एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम को पुणे भेजा गया। टीम ने कैंप कर निगरानी करते हुए आरोपी को चिंचवाड़ थाना क्षेत्र, जिला पुणे से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े : पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश, 4 थाना प्रभारी और 3 सब इंस्पेक्टर का स्थानांतरण
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्यवाही
यह कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने किया। टीम में निरीक्षक नरेश पटेल, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उप निरीक्षक डी.डी. मानिकपुरी, स.उ.नि. राजेन्द्र गौतम, प्र.आर. घनश्याम साहू, चिंतामणि साहू, महेंद्र राजपूत, रविकांत पांडेय, राजकुमार देवांगन, विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, नितेश राजपूत, और अभिषेक सिंह तोमर सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।
आरोपी का विवरण- नाम: प्रथमेश नितिन मिरजकर, पिता का नाम: नितिन भानूदास मिरजकर उम्र: 35 वर्ष निवासी: गांधी पेट, जैन स्थानक के सामने, चिंचवाड़ थाना, जिला पुणे शहर (महाराष्ट्र) गिरफ्तार आरोपी को रायपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी से इस चिटफंड घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों और फंड के लेन-देन से जुड़ी जानकारियां सामने आ सकेंगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनधिकृत निवेश योजनाओं से सावधान रहें और निवेश करने से पहले संस्था की प्रमाणिकता की अच्छी तरह जांच कर लें।



Comments