बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए, ग्राम खण्डसरा (वार्ड क्रमांक 13) के सामुदायिक भवन में महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) के माध्यम से 15 दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य इच्छुक किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सौंदर्य सेवाओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों की जानकारी भी दी जा रही है। इसमें एचआईव्ही/एड्स जागरूकता, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बाल विवाह की रोकथाम, साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 तथा स्वास्थ्य और फिटनेस संबंधी जानकारियां शामिल हैं। साथ ही सक्षम योजना के तहत ऋण सुविधा की जानकारी भी दी जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी यमुनेश पाण्डेय, सेक्टर पर्यवेक्षक लक्ष्मी साहू, जिला मिशन समन्वयक राजीव वर्मा, जेंडर विशेषज्ञ तमन्ना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य अधिकारी व हितग्राही उपस्थित रहे। यह पहल न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि समाज में उनके सम्मान और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करेगी।
ये भी पढ़े : पंडरी में 19 दुकानें सील, सड़क यातायात बाधित कर रहे थे संचालक
Comments