यूपीएससी प्रीलिम रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी,इस तरीके से चेक कर सकेंगे परिणाम

यूपीएससी प्रीलिम रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी,इस तरीके से चेक कर सकेंगे परिणाम

 नई दिल्ली :  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन सेवा (IFS) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25 मई को दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।

पिछले साल के पैटर्न को देखें तो एग्जाम होने के 15 दिनों में नतीजे जारी किये गए थे। ऐसे में इस वर्ष नतीजे 10 जून 2025 के आस-पास घोषित किये जा सकते हैं। हालांकि, यूपीएससी की ओर से अभी तक ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है, जल्द ही विभाग इससे संबंधित सूचना साझा कर सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

PDF फॉर्मेट में जारी होगा रिजल्ट

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से प्रीलिम रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज होंगे। पीडीएफ यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

  1. यूपीएससी सीएसई 2025 प्रीलिम रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्हाट्स न्यू सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. अब आप पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करके अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए सबसे पहले प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अंत में इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े : नई फिल्म के लिए सलमान ने बदला लुक,ऐसा रहेगा भाईजान का लुक?

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से आईएएस के कुल 979 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments