रील बनाने चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक,लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

रील बनाने चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक,लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा दी। युवक ने खतरनाक स्टंट करते हुए चलती ट्रेन के सामने दौड़ लगा दी।जिस कारण से मालगाड़ी के पायलट को ट्रेन रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। हालांकि ट्रेन के पास पहुंचने से पहले युवक ट्रैक से हट गया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

रेलवे फाटक के पास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। दरअसल, पूरा मामला कोरबा जिले के सुनालिया मार्ग के पास की है। यह भी दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो करीब दो से तीन दिन पुराना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

18 साल के लड़के ने किया स्टंट

जिस युवक ने चलती ट्रेन के सामने स्टंट किया है। उसकी पहचान हो गई है। उसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। युवक कोरबा के शारदा विहार क्षेत्र के आसपास का रहने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। रेलवे पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस अभी युवक के पास तक नहीं पहुंच पाई है। रेलवे पुलिस के अनुसार, युवक की तलाश की जा रही है।

रेलवे ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने ऐसा काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने चेताया है कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई अगर फिर से होती है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़े : निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत,परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

स्थानीय लोगों ने की घटना की निंदा

स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की है। लोगों ने कहा कि यह बेहद खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना हरकत है। बता दें कि युवा वर्ग रील्स और वायरल होने की होड़ में इस तरह की जानलेवा हरकतें करते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments