कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के 2 अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के 2 अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर जीता था। इसके बाद आरसीबी के प्लेयर्स का कर्नाटक विधान सभा के बाहर स्वागत किया गया। फिर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में भी कार्यक्रम रखा गया था। जहां लाखों लोग अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखने के लिए उमड़ पड़े। भीड़ उम्मीद से अधिक आ गई और पुलिस भी उन्हें संभाल नहीं पाई। इसी वजह से भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने अबतक RCB के मार्केटिंग हेड और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ये फैसला लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

KCA अध्यक्ष को सौंपा अपना इस्तीफा

ए शंकर और ई एस जयराम ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने गुरुवार रात KCA अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में घटित अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण हम यह बताना चाहते हैं कि हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भले ही इसमें हमारी भूमिका बहुत सीमित थी।

ये भी पढ़े : पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे दबंग, मांस खाओ, शराब पीओ - वरना गांव छोड़ दो या पिटाई झेलो

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी भगदड़

केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा था कि गेट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन एसोसिएशन की जिम्मेदारी नहीं है और उन्होंने विधान सभा में समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। विधान सभा में सम्मान समारोह बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के संपन्न हो गया, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। हादसे के बाद कर्नाटक क्रिकेट संघ ने भी दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के लिए 5 लाख रुपए का मुआवजा जारी करने का ऐलान किया था। इसके अलावा घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की थी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments