टेस्ट सीरीज से पहले ही 2 भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप, हुआ बुरा हाल

टेस्ट सीरीज से पहले ही 2 भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप, हुआ बुरा हाल

इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 348 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड लायंस ने दूसरे दिन 46 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी की वजह से खेल को जल्दी रोकना पड़ा। भारतीय टीम के गेंदबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारतीय सीनियर टीम में शामिल तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशजनक रहा। इनमें शार्दुल ठाकुर और नितिश कुमार रेड्डी के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

शार्दुल और नितीश नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से अपनी लय से भटके हुए नजर आए। उन्होंने अपने 6 ओवर में 22 रन दिए। दूसरी तरफ नितीश रेड्डी ने 6 ओवर फेंके और 25 रन दिए। दोनों ही गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। पिच से काफी स्विंग मिल रही थी लेकिन दोनों उसका फायदा नहीं उठा सके। बल्ले से भी ये दोनों अच्छा नहीं कर पाए थे। शार्दुल ने 19 रन और नितीश ने 34 रन बनाए थे। ये दोनों ऑलराउंडर्स भारतीय सीनियर टीम की प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने के दावेदार हैं। लेकिन इनके खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान शुभमन गिल की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी। इसके अलावा खलील अहमद और तुषार देशपांडे भी असर छोड़ने में विफल रहे।

एमिलियो और टॉम हैंस ने लगाए अर्धशतक

इंग्लैंड लायंस के लिए क्रिस जॉर्डन अभी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने के लिए जेम्स रियू क्रीज पर मौजूद हैं, लेकिन उनका अभी खाता तक नहीं खुला है। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन आखिरी सेशन में 13 ओवर ही फेंके जा सके। इंग्लैंड लायंस अभी भी 156 रन पीछे है। एमिलियो गे ने टीम के लिए 117 गेंद में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें दिन के आखिरी ओवर में तनुष कोटियान ने आउट किया। बेन मैकिनी ने 12 रन बनाए थे। उनका विकेट अंशुल कम्बोज ने हासिल किया। टॉम हैंस ने 88 गेंद में नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाए। अब तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को दमदार गेंदबाजी करनी होगी। ताकि उनकी इंग्लैंड लायंस की पारी जल्दी समेटी जा सके।

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 : इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के, 223.08 के स्ट्राइक रेट से बना डाले रन

केएल राहुल ने खेली थी 116 रनों की पारी

इससे पहले इंडिया-ए के लिए केएल राहुल ने दमदार शतक लगाया था। उन्होंने 116 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़ा था और 52 रन बनाए थे। उनके अलावा करुण नायर ने 40 रन बनाए। इन तीनों के अलावा के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 348 रन ही बना सकी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments