रायगढ़ : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (CCCI) की रायगढ़ इकाई का बहुप्रतीक्षित गठन गुरुवार की रात औपचारिक रूप से संपन्न हुआ। उद्योग एवं व्यापारिक हितों की रक्षा तथा समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु गठित इस इकाई में अनुभवी व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों को पदभार सौंपा गया।
संरक्षक मंडल में शामिल हुए शहर के प्रतिष्ठित नाम
रायगढ़ चेंबर के संरक्षक पद पर निम्नलिखित वरिष्ठ जनों को मनोनीत किया गया: जिसमें संतोष अग्रवाल (रेडक्रॉस), महेन्द्र राजपाल, संजय रतेरिया, नंदलाल मोटवानी, सुभाष अग्रवाल, (मिनरल), पवन बसंतानी। इन सभी संरक्षकों का व्यापार क्षेत्र में वर्षों का अनुभव और समाज में विशिष्ट योगदान रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सलाहकार मंडल में युवा और अनुभवी चेहरों का मेल
सुझाव और मार्गदर्शन के लिए सलाहकार समिति का भी गठन किया गया, जिसमें भरत वलेचा, प्रांजल तामस्कर, कालिका दत्त पांडेय शामिल हैं।
गोपी ठाकुर बने अध्यक्ष, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
व्यापारिक समाज के विश्वास को दोहराते हुए गोपी ठाकुर को पुनः रायगढ़ चेंबर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में चेंबर की कार्यकारिणी इस प्रकार गठित हुई – महामंत्री मनीष उदासी, कोषाध्यक्ष रवि कटारे, उपाध्यक्ष आलोक रतेरिया, अभिलाष कछवाहा, मनोज बेरीवाल, लवली खनूजा, सुनील सोनी हैं।मंत्रीगण: डोल नारायण देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, अमित पोपट, ओमप्रकाश साहू, सोमेश पटेल, विनय अग्रवाल, प्रदीप ऋगी, संजय रतेरिया, राहुल मोड़ा, मीडिया प्रभारी रतिन्दर राय है।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने दी बधाई, जताया विश्वास
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने समस्त नवमनोनीत पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम रायगढ़ सहित समस्त छत्तीसगढ़ के व्यापारिक हितों के लिए सशक्त और दूरदर्शी कार्य करेगी।
ये भी पढ़े : महासमुंद : कांग्रेस नेता गिरफ्तार, थाने में चली गोली, मचा हड़कंप
व्यापारिक समुदाय में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला
रायगढ़ में जैसे ही नई कार्यकारिणी की जानकारी सार्वजनिक हुई, शहर के व्यापारी वर्ग में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत मुलाक़ातों तक सभी जगह नवगठित टीम को शुभकामनाएं और समर्थन के संदेश मिलते रहे।

Comments