रामायण पर काम कर रहे नीतेश तिवारी का लुक हुआ वायरल,सोशल मीडिया पर दिखी पहली झलक

रामायण पर काम कर रहे नीतेश तिवारी का लुक हुआ वायरल,सोशल मीडिया पर दिखी पहली झलक

नई दिल्ली :  नीतेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण की शूटिंग जोरों पर है, और अब इस फिल्म के सेट से कुणाल कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। कुणाल इस फिल्म में इंद्र देव की भूमिका निभा रहे हैं, और उनकी वायरल तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।रणबीर कपूर और साईं पल्लवी स्टारर इस फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है। आइए जानते हैं कुणाल की इन तस्वीरों और फैंस के रिएक्शन की पूरी कहानी।

कुणाल की तस्वीरों ने मचाया धमाल

कुणाल कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो रामायण के सेट से बताई जा रही हैं। इन तस्वीरों को एक फैन ने रेडिट के BollyBlindsNGossip पेज पर शेयर करते हुए लिखा, “कुणाल कपूर रामायण के सेट पर (वह इंद्र देव का किरदार निभाएंगे)।” पहली तस्वीर में कुणाल नीले रंग का रोब पहने, शूटिंग के लिए तैयार दिख रहे हैं, और उनकी जॉलाइन फैंस को खूब पसंद आई।

 

दूसरी तस्वीर में वह काले टी-शर्ट और नीली जींस में सेट पर नजर आए, जहां उनके सिर पर कैमरा उपकरण लगा था। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलीं, और फैंस ने कुणाल को इंद्र देव के लिए “परफेक्ट” बताया।

 

फैंस के रिएक्शन

कुणाल की तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, “इंद्र देव के लिए परफेक्ट चेहरा, आर्यन फीचर्स के साथ। क्या मेकर्स को सचमुच पौराणिक कथाएं समझ हैं?” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “वह वाकई इंद्र देव जैसे लग रहे हैं।” किसी ने कहा, “ये कास्टिंग कमाल की है,” तो एक यूजर ने मजाक में लिखा, “लगता है सुपरमैन हैं!” एक फैन ने कुणाल और रणबीर की पुरानी फिल्म बचना ऐ हसीनों को याद करते हुए लिखा, “जोगी माही बॉयज का रीयूनियन!”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कुणाल ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

न्यूज18 शोशा से खास बातचीत में कुणाल ने रामायण को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। इसे पहले कभी न देखे गए स्केल पर बनाया जा रहा है। दर्शक जो देखेंगे, वह उन्हें चौंका देगा।” कुणाल ने यह भी बताया कि फिल्म में यश (रावण) के साथ उनकी एक जबरदस्त फाइट सीन होगी, जो दर्शकों के लिए खास होगी। हालांकि, उन्होंने ज्यादा डिटेल्स देने से मना किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह फिल्म “अब तक का सबसे बड़ा तमाशा” होगी।

‘रामायण’ की स्टारकास्ट और रिलीज

नीतेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर (राम), साईं पल्लवी (सीता), यश (रावण), सनी देओल (हनुमान), लारा दत्ता (कैकेयी), रवि दुबे (लक्ष्मण), और अरुण गोविल (दशरथ) जैसे सितारे हैं। यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी- पहला हिस्सा दिवाली 2026 और दूसरा हिस्सा दिवाली 2027 में।

ये भी पढ़े : बालोद जिले में बेटे के जन्मदिन के दिन ही मां की हत्या

कुणाल की तस्वीरों ने रामायण के भव्य सेट और हाई-टेक VFX की झलक दिखाई है। फैंस का मानना है कि कुणाल का लुक और उनकी एक्टिंग इंद्र देव के किरदार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह फिल्म न सिर्फ पौराणिक कथा को बड़े पर्दे पर जिंदा करेगी, बल्कि भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाने का दम रखती है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments