असम के धुबरी जिले में मंदिर के पास बार-बार मिल रहे मवेशियों के कटे सिरों से भड़की सांप्रदायिक अशांति के बीच राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए रात में संदिग्ध गतिविधियों पर 'देखते ही गोली मारने' का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह घोषणा करते हुए धार्मिक स्थलों के अपमान पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दोहराया।
यह कदम तब उठाया गया जब ईद-उल-अजहा के बाद 7 जून को धुबरी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पास एक गाय का सिर मिला, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इसके अगले ही दिन फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया। लगातार दो घटनाओं ने समुदायों के बीच तनाव को और गहरा कर दिया, जिसके बाद शहर में रात के समय पथराव की घटनाएं भी हुईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मुख्यमंत्री ने चेताया, सख्ती से निपटेगी सरकार
सीएम सरमा ने कहा, जो भी धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने का प्रयास करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी पर पुलिस को संदेह होता है और वह पत्थरबाजी या हिंसा में शामिल होता है, तो गोली चलाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।
अर्धसैनिक बल तैनात, सुरक्षा कड़ी
स्थिति को काबू में रखने के लिए राज्य सरकार ने धुबरी में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और सीआरपीएफ को तैनात किया है। पहले से लगी धारा 144 को कुछ समय के लिए हटाया गया था, लेकिन हालात बिगड़ने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त और सख्त कर दिए गए हैं। अब ड्रोन, सीसीटीवी और रात्री गश्ती के जरिए क्षेत्र की चौकसी की जा रही है।
'बीफ माफिया' और अलगाववादी पोस्टर की जांच
मुख्यमंत्री सरमा ने इस तनाव के पीछे 'बीफ माफिया' का हाथ बताया, जो पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में गायों को अवैध रूप से धुबरी लाकर बकरीद पर वध की योजना बना रहे थे। उन्होंने इसे एक आपराधिक साजिश करार देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही 'नवीन बंगला' नामक संगठन द्वारा लगाए गए कुछ पोस्टरों पर भी संज्ञान लिया गया है, जिनमें धुबरी को बांग्लादेश से जोड़ने की बात कही गई थी। सीएम ने इसे राज्य की एकता और अखंडता के खिलाफ साजिश बताया।
ये भी पढ़े : इजरायल -ईरान जंग में दुनिया के ताकतवर देश किसके साथ
सरकार का दो टूक संदेश
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि असम में किसी को भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेताया कि अगर भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं तो वे स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा धुबरी हमारे नियंत्रण से बाहर नहीं जा सकता, कानून अपना काम करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments