बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर दस्तक देंगे अजय देवगन,मेकर्स ने ओटीटी रिलीज डेट से उठाया पर्दा

बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर दस्तक देंगे अजय देवगन,मेकर्स ने ओटीटी रिलीज डेट से उठाया पर्दा

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक से बढ़कर एक फ्रेंचाइजी फिल्में दे चुके हैं। साल 2018 में उनकी फिल्म रेड रिलीज हुई थी, जिसका दूसरा पार्ट इस साल यानी 2025 में रिलीज हुआ। 1 मई को रेड 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म का ओटीटी पर आने का रास्ता साफ हो गया है। ओटीटी लवर्स इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अजय देवगन के फैंस रेड 2 को सिनेमाघरों में देख चुके हैं, लेकिन ओटीटी पर किसी भी फिल्म को दोबारा देखने का अपना ही मजा होता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जो हर फिल्म को केवल ओटीटी पर ही देखना पसंद करते हैं। फाइनली अब रेड 2 की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने आ गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रेड 2
रेड 2 फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। सिनेमा लवर्स ने फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शायद इस कारण से फिल्म ने टिकट खिड़की पर एक तरफा राज किया। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ही पता चल गया था कि इसका ओटीटी पार्टनर नेटफ्लिक्स है और अब इसकी रिलीज डेट से पर्दा भी उठ गया है।

अजय देवगन की फिल्म को कब से देख पाएंगे आप?

सिंघम एक्टर अजय देवगन फिल्मों में अपने किरदार की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए जाने जाते हैं। ऑनस्क्रीन वह किरदार में फिट होने के लिए हर जरूरी काम करते हैं। रेड 2 में उन्होंने दमदार एक्टिंग की और इसकी सराहना हर कोई कर रहा है। ओटीटी पर ज्यादातर फिल्मों की किस्मत बदल जाती है। इस साल उन मूवीज को भी ओटीटी (Raid 2 OTT Release) पर प्यार मिला है, जिन्हें सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़े : आमिर खान की पीके फिल्म को बताया गया धर्म विरोधी,एक्टर ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

रेड 2 की ओटीटी प्रीमियर डिटेल्स सामने आ चुकी है। इससे पता चल गया है कि फिल्म को इसी महीने में ओटीटी पर उतारा जाएगा। खास बात है कि आपको फिल्म के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। 27 जून 2025 से फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments